इन टिप्स से और निखर जायेगी कॉलेज गल्र्स की पर्सनैलिटी
कपड़े और एक्सेसरीज तो पूरी तरह तैयार हैं पर एक और चीज है, जिससे आपकी स्टाइल और पर्सनैलिटी अलग से दिख सकती है और वो हैं बैगपैक्स।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2016 12:48 PM (IST)
टीनेज गल्र्स किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहतीं। हर बात में उनकी अलहदा स्टाइल नजर आ ही जाती है। कॉलेज गोइंग गल्र्स के लिए तो यह समय अपना इंप्रेशन जमाने के लिए बेस्ट है। चाहे फस्र्ट टाइम कॉलेज जाना हो या हो कॉलेज का दूसरा-तीसरा साल, उनकी स्टाइल में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। ऐसे में आपके पास स्पेशल दिखने के लिए कुछ तो होना चाहिए। कपड़े और एक्सेसरीज तो पूरी तरह तैयार हैं पर एक और चीज है, जिससे आपकी स्टाइल और पर्सनैलिटी अलग से दिख सकती है और वो हैं बैगपैक्स।
इंप्रेशन जमाने का तरीकाशॉपिंग करने आईं 19 वर्षीया स्वाति बताती हैं, 'घर से निकली तो थी कॉलेज में पहनने के लिए कपड़े और फंकी एक्सेसरीज की शॉपिंग के लिए पर यहां स्टाइलिश बैग्स भी दिख गए। मैं इनमें से कोई भी बढिय़ा सा बैग जरूर लूंगी। कॉलेज जाने पर बुक-कॉपी तो रखनी ही पड़ेगी, ऐसे में बैग की जरूरत भी पड़ेगी।
मैं अपने लिए वन साइड बैग लेने वाली हूं। कपड़ों पर तो सभी ध्यान देंगे लेकिन इंप्रेशन जमाने के लिए स्टाइलिश बैग से आसान तरीका कोई हो ही नहीं सकता है।'स्टाइलिश बैग्स का जमाना
शास्त्री नगर में रवि बैग सेंटर के ओनर रवि बताते हैं, 'अब वो समय गया जब गल्र्स कॉलेज के लिए कैसा भी बैग चुन लेती थीं। अब कॉलेज बैग्स इतने स्टाइलिश आने लगे हैं, जिनके लिए हर कोई दीवाना है। आजकल मार्केट में कैनवस, रकसैक बैग, प्रिंटेड, फ्लोरल बैग, जूट स्लिंग बैक, क्रॉप बैग आदि काफी पसंद किए जा रहे हैं। कई कंपार्टमेंट वाले ये मल्टीकलर बैग स्टाइलिश लुक देते हैं। ये न सिर्फ आपका स्टाइल बढ़ाएंगे, बल्कि आपको फ्रेश लुक भी देंगे। इसके साथ ही कैनवस बेस पर फ्लोरल्स छपे डबल साइड वाले और लेदर डिटेलिंग वाले प्रिंटेड बैग्स आजकल हॉट फेवरेट हैं।'लुक न बन जाए परेशानीबैग के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में फिजियोथेरेपिस्ट स्टैनली ब्राउन बताते हैं, 'अक्सर महिलाओं को गरदन, कंधे, कमर और स्पाइन से संबंधित दर्द की परेशानी हो जाती है।इसका कारण साइड बैग्स होते हैं। केवल एक तरफ ही सारा वजन होने के कारण ऐसी परेशानी होना आम बात है। आप कॉलेज जा रही हैं तो किताबें भी कैरी करनी पडं़ेगी। ऐसे में केवल स्टाइल पर ध्यान देने के बजाय आरामदायक और सुविधाजनक बैग लेने चाहिए। कोशिश करें कि ऐसे बैग लें, जिससे किताबों और अन्य जरूरी सामानों का भार बराबर से कंधों पर रहे।'READ: आप घर में भी कर सकती हैं हेयर स्ट्रेटनिंगREAD: ये स्कार्फ बारिश में भी देते है स्टाइलिश लुक