Move to Jagran APP

बालों को झड़ने से रोकने के लिए अनानास आएगा आपके काम, ये हेयर मास्क दिखाएंगे कमाल

बालों की मजबूती और पोषण के लिए अनानास बेहद फायदेमंद (Pineapple for Hair) है। लेकिन आपको इसे खाना नहीं बल्कि बालों में लगाना है। अनानास बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है जिससे वे लंबे और मुलायम बनते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे अनानास से बनाए जाने वाले हेयर मास्क और हेयर सीरम और इनके नियमित इस्तेमाल करने के फायदे।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 14 Sep 2024 08:01 AM (IST)
Hero Image
बालों के लिए ऐसे करें अनानास का इस्तेमाल (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Pineapple Uses For Hair: अनानास बालों के स्वास्थ्य के लिए एक बहुत ही फायदेमंद फल है। इसमें मौजूद ब्रोमेलैन सहित, अन्य एंजाइम अधिक मात्रा में पाया जाते हैं, जो प्रोटीन को तोड़कर बालों के स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने और उनके बेहतर विकास में सहायक होते हैं। इसके अलावा, इसमें विटामिन-सी, मैंगनीज और कॉपर भी पाया जाता है, जो बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करने और झड़ने से रोकने में सहायक होते हैं। ऐसे में आप अपने घर पर ही इसे हेयर मास्क, हेयर सिरम, और हेयर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करके अपने बालों को जरूरी पोषण प्रदान कर सकते हैं। तो आइ जानते हैं इनके बारे में।

हेयर मास्क

अनानास और नारियल तेल मास्क

  • इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 कप अनानास के पेस्ट और इसमें दो चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करें और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को वॉश करें।
  • फायदे- बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
यह भी पढ़ें: पांच हेयर मास्क, जिनसे घर पर ही बालों को मिलेगी सैलून जैसी चमक, फ्रिजीनेस भी हो जाएगी दूर

अनानास और दही मास्क

  • एक कप अनानास के पेस्ट में आधा कप दही मिक्स करें, और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
  • फायदे- ये हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट करके उन्हें सॉफ्ट बनाता है।

हेयर सीरम

अनानास और विटामिन-ई सीरम

  • आधे कप अनानास के रस में दो छोटे चम्मच विटामिन-ई तेल को मिलाएं और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • फायदे- विटामिन-ई बालों को पोषण देता है और अनानास के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की चमक बढ़ाते हैं।

अनानास और जोजोबा ऑयल सीरम

  • आधे कप अनानास के रस में, दो छोटे चम्मच जोजोबा ऑयल को अच्छे से मिक्स करें और बालों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें।

हेयर स्क्रब

अनानास और ब्राऊन शुगर स्क्रब

अनानास और ओटमील स्क्रब

  • आधे कप अनानास के पेस्ट में 1/4कप ओटमील मिलाएं और फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट बाद वॉश कर लें।
  • फायदे- ये स्क्रब स्कैल्प को सॉफ्ट बनाकर इसकी सफाई करता है।
यह भी पढ़ें: आए दिन हो जाते हैं एक्ने, तो दही और फिटकरी का करें इस्तेमाल और फिर देखें कमाल

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram