Move to Jagran APP

धूप ने छीन लिया है निखार या फिर Wrinkles बताने लगे हैं आपकी असली उम्र, आलू से दूर करें ये सारी समस्याएं

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल आप चेहरे की रंगत निखारने और खूबसूरती बढ़ाने में भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आलू की मदद से आप असमय नजर आने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या भी आसानी से दूर कर सकते हैं। आलू के लगातार इस्तेमाल से ये सारे फायदे आपको कुछ ही हफ्तों में नजर आने लगेंगे।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 23 Jun 2024 11:07 AM (IST)
Hero Image
आलू से पाएं निखरी व गोरी रंगत (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आलू एक ऐसी सब्जी है, जो लगभग हर किसी की पसंदीदा होती है। इससे कई तरह की मीठे- तीखे पकवान तैयार किए जा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आलू खूबसूरती बढ़ाने और इसे निखारने में भी बेहद असरदार होता है। अगर नहीं तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

आलू में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंजाइम्स की मौजूदगी त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होती है। कच्चा आलू और इसका रस दोनों को ही आप स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं। चेहरे के दाग- धब्बे दूर करने के साथ इससे झुर्रियां भी कम होती हैं और तो और चेहरे का निखार भी बढ़ता है। आइए जान लेते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल। 

दाग- धब्बे दूर करने के लिए

आपको चाहिए- आधे आलू का रस + दो चुटकी हल्दी

विधि

  • एक बोल में दोनों चीजें को अच्छी तरह मिला लें।
  • इस पैक को चेहरे के साथ गर्दन पर भी अप्लाई करें।
  • 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें।
  • सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  • हफ्ते में एक से दो बार यह पैक लगाएं।
  • दो हफ्ते में चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए

आपको चाहिए- आधे आलू का रस + एक अंडे का सफेद हिस्सा

विधि

  • बोल में अंडे को अच्छी तरह फेंट लें।
  • फिर इसमें आलू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
  • 8 से 10 दिन में एक बार इस पैक को लगाएं चेहरा चमक उठेगा।
ये भी पढ़ेंः- डेड सेल्स ने बना दिया है चेहरा बेजान, तो इन Exfoliating Face Packs से पाएं खोया निखार

रंगत सुधारने के लिए

आपको चाहिए- 2 टीस्पून आलू का रस + 2 टीस्पून पानी

विधि

  • दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • अच्छी तरह सूखने के बाद चेहरा धोएं।
  • उम्र से पहले नजर आने वाली झुर्रियां कम होने लगेंगी।

दमकेगी त्वचा

आपको चाहिए- आधा आलू का रस + 1 टीस्पून कच्चा दूध

विधि

  • बोल में दोनों चीजें मिलाकर कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • जल्द रिजल्ट्स के लिए 2 हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ेंः- रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें घर में रखी ये 4 चीज, मिलेगा जादुई निखार

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram