साल 2021 में पॉपुलर रहने वाले इन ट्रेंड्स के हिसाब से तैयार करें अपना वॉर्डरोब
फैशन से अप-टू-डेट रहने वालों के लिए ये बात बहुत मायने रखती है कि नए साल में कौन से ट्रेंड इन रहने वाले हैं और कौन से आउट होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कलर से लेकर फैब्रिक से जुड़ी हर एक डिटेल।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 11 Jan 2021 09:31 AM (IST)
साल नया है, तो हर बात नई होनी चाहिए। उम्मीदों से भरे इस साल में यक़ीनन ऐसा नहीं होगा, तो क्यों न अपना स्टाइल आने वाले ट्रेंड के हिसाब से तैयार किया जाए। इन ट्रेंड्स के बारे में बता रही हैं फैशन डिज़ाइनर नेहा पांडेय और फैशन ब्लॉगर शहनाज़ खान।
कलर2021 रंगों का साल होगा। पिछले साल की हर नकारात्मकता को हटा देने के लिए सूरजमुखी के फूल-सा चमकदार पीला, सेब जैसा लाल, शाम के वक्त आसमान के कोने में टंगे ढलते सूर्य जैसा नारंगी रंग आपकी वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए। इसके अलावा बच्चे के गालों सा गुलाबी और मां के लाड़ सा स्निग्ध सफेद भी आप जरूर रखें।
फैब्रिकरंग चुनने के बाद ध्यान रखें कि फैब्रिक ऐसा हो, जिन पर बहुत मेहनत न करना पड़े, क्योंकि अभी भी महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। इसलिए कॉटन, लिनेन, जार्जेट जैसे फैब्रिक की ड्रेसेज चुनें, जिन्हें धोना, सुखाना आसान हो।क्रेप, सिल्क और ब्रोकेड को किसी फंक्शन या खास जगह के लिए रख सकती हैं।
इन और आउटइस साल पोलका डॉट्स की वापसी के संकेत हैं। बीते वक्त का यह पॉपुलर प्रिंट फिर से ट्रेंड कर रहा है। एवरग्रीन फ्लोरल प्रिंट्स को इस बार भी वॉर्डरोब में जगह मिलेगी। इसके अलावा ज्योमेट्रिकल प्रिंट भी कभी-कभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। स्टाइल एंड कट्स की जहां तक बात है, मिडी, मैक्सी ड्रेसेज़ इन रहेंगी। सिंपल नेकलाइन के साथ इस बार शोल्डर को लेकर तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट्स होंगे, जिसमें बैलून, एसिमिट्रिकल कट्स और एल्बो स्लीव्स चलन में रहेंगी। प्लाज़ो, एंकल लेंथ पैंट्स, ए लाइन कुर्ता, मिनिमल नेक डिटेल्स वाला कलीदार कुर्ता जैसे आउटफिट्स हर उम्र और वर्ग के लोगों में जगह बनाएंगे। साड़ी भी अपने नए अवतार में पसंद की जाएगी। सिंपल रेगुलर ब्लाउज़ के अलावा शर्ट, लॉन्ग कुर्ता के साथ इस बार त्योहारों पर इसके रंग देखने को मिलेंगे।
वर्कप्लेससाल 2021 में भी वर्क प्लेस पर ज्यादा लोग दिखाई नहीं देंगे। ज्यादातर काम घर से ही होगा, इसलिए कूल और कंफर्टेबल आउटफिट्स जैसे पजामा, क्रॉप्ड वाइडलेग पैंट, वनपीस डेनिम ड्रेस आदि प्रोफेशनल्स के बीच लोकप्रियता हासिल करेंगे।Pic credit- Freepik