Move to Jagran APP

Rajasthani Dupatta: खूबसूरत राजस्थानी दुपट्टे, जो लहंगे से लेकर कुर्ती तक हर एक के लिए हैं बेस्ट च्वॉइस

Rajasthani Dupatta जब कभी राजस्थान जाएं तो यहां के मार्केट से दुपट्टों की शॉपिंग करना बिल्कुल मिस न करें। यहां मिलने वाले अलग-अलग तरह के खूबसूरत दुपट्टों को सूट ही नहीं लहंगे के साथ भी किया जा सकता है कैरी।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 30 Jan 2023 08:46 AM (IST)
Hero Image
Rajasthani Dupatta: ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ बेहद जंचते हैं ये राजस्थानी दुपट्टे
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rajasthani Dupatta: राजस्थान की संस्कृति ने दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी है, जिसमें से एक यहां का पहनावा भी है, जो बेहद आकर्षक है। पोशाक के अलावा राजस्थान के दुपट्टे भी में काफी मशहूर हैं, जिन्हें आप शादी-ब्याह से लेकर ऑफिस, डे आउटिंग जैसे अलग-अलग मौकों पर पहन सकती हैं। लहंगे से लेकर सूट तक का ग्रेस दुपट्टे के साथ बढ़ जाता है। इन्हें आप अपने आउटफिट्स, कंफर्ट और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। लेकिन राजस्थानी दुपट्टों में इतनी वैराइटी मौजूद होती है कि वॉर्डरोब में अगर आपने 4 से 5 तरह के ट्रेडिशनल दुपट्टे रख लिए, तो हर एक मौके पर आप इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जान लेते हैं इनके बारे में

बंधेज दुपट्टा

बंधेज की साड़ी के अलावा दुपट्टे भी बाजार में मिलते हैं। प्लेन, गोटापट्टी वर्क वाले ब्राइडल और नॉर्मल दोनों तरह के दुपट्टे उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। लहंगे से लेकर प्लेन या हैवी वर्क वाले सूट किसी के भी साथ कैरी कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इनमें कलर्स की इतनी वैराइटी मौजूद होती है जो आपको बेस्ट चुनने में कनफ्यूज़ कर सकती है। 

जरी वाले दुपट्टे

जरी और स्टोन वर्क वाले जॉर्जेट, शिफॉन और नायलॉन जैसे भारी फैब्रिक के दुपट्टों की भी खरीददारी आप यहां के बाजार से कर सकती हैं। इनमें मारवाड़ी चुनरी और लड्डू प्रिंट काफी मशहूर हैं, तो इन्हें एक बार जरूर ट्राय करें।

गोटा पट्टी

इन्हें सुनहरे या चांदी के तारों से तैयार किया जाता है जो आपकी खूबसूरती को दोगुना करते हैं। लाइट फैब्रिक शिफॉन, जॉर्जेट वाले दुपट्टों पर गोटा-पट्टी का काम बहुत सुंदर दिखता है। 

घार चोला

यह मशहूर चुनरी सूती या रेशमी धागों से बनी होती है, जिस पर बड़े चैक पैटर्न में जरी का काम किया जाता है और बांधनी के रंग से सजाया जाता है। इन्हें आप शादी-पार्टी में लहंगे या कुर्ती के साथ टीमअप करें। हर किसी को मिलेगी तारीफ। 

Pic credit- Pinterest