Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चंद दिनों में लौट आएगी बालों की खोई चमक, बस ऐसे करना होगा मेहंदी से बने Hair Mask का इस्तेमाल

क्या आप भी बेजान और रुखे बालों से परेशान हैं? अगर हां तो मेहंदी आपके बालों की खोई चमक को लौटाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे बना हेयर मास्क (Henna hair mask) आपके बालों की समस्याओं पर जादू की तरह काम कर सकता है। यह बालों को मुलायम चमकदार और मजबूत बनाने के नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करती है।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 18 Sep 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
बालों से जुड़ी समस्याओं में जादू की तरह काम करता है मेंहदी से बना हेयर मास्क (Image Source: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर बात बालों की देखभाल की आती है, तो मेहंदी कुदरत का एक खूबसूरत वरदान (Natural hair care) साबित होती है। सदियों से इसका इस्तेमाल बालों को रंगने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए किया जाता रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी आपके बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें चमकदार और मुलायम भी बना सकती है? जी हां, गर्मियों में धूप या मानसून में उमस के कारण बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा प्रदूषण से भी हेयर ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में, मेहंदी का हेयर मास्क (DIY heena hair mask) आपके बालों को नेचुरल ऑयल से भरपूर बनाकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाने का काम करता है। आइए आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका।

चमकदार और मुलायम बालों के लिए मेहंदी हेयर मास्क

सामग्री:

  • मेहंदी पाउडर- 1 कटोरी
  • एलोवेरा जैल- आधा कटोरी
  • गुलाब जल- 3 बड़े चम्मच
  • शहद- 2 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस- 1 नींबू का
  • पानी- जरूरत के मुताबिक

बनाने की विधि:

  • मेहंदी हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में मेहंदी पाउडर लें और इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल, शहद और नींबू का रस मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पतला कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रखें कि आपके बालों पर ये हेयर मास्क अच्छी तरह से अप्लाई हो जाए।
  • इस हेयर पैक को अपने बालों पर लगभग 35-45 मिनट तक लगाकर रखें। ध्यान रहे कि इस पैक को ज्यादा देर तक न लगाएं और ना ही इसे सूखने दें, नहीं तो आपके बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ सकता है।
  • इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके लिए आप चाहें तो एक माइल्ड शैम्पू भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बेजान रूखे और दोमुंहे बालों की समस्या को दूर कर देगा दही और नींबू से बना 'हेयर मास्क', ऐसे करें इस्तेमाल

मेहंदी हेयर मास्क के फायदे

  • मेहंदी आपके बालों को नेचुरल शाइन देती है।
  • एलोवेरा और शहद आपके बालों को मुलायम और कोमल बनाते हैं।
  • नींबू का रस डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।
  • मेहंदी और एलोवेरा बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • यह हेयर मास्क आपके बालों को जरूरी पोषण भी देता है।

इन बातों का रखें ख्याल

  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं।
  • अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो आप इसमें नारियल का तेल भी मिला सकते हैं।
  • मेहंदी को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी की शिकायत होती है।
  • मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए आप थोड़ा-सा कॉफी पाउडर भी इसमें मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- घने और लंबे बालों के लिए घर पर इस तरीके से बनाएं प्याज का तेल, टूटना-झड़ना भी होगा कम

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।