Move to Jagran APP

त्वचा की खोई रंगत लौटाएगा चावल के आटे का साबुन, कुछ ही इस्तेमाल बाद पड़ोसन भी पूछने लगेगी इसे बनाने का तरीका

त्वचा को साफ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम बाजार से तरह-तरह के ब्रांड के साबुन लाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें मौजूद केमिकल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनकी जगह आपको चावल के आटे से बने साबुन (Rice Flour Soap) का इस्तेमाल करना चाहिए। ये साबुन नेचुरली बना होता है और स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 07 Oct 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
चावल के आटे के साबुन से चमक उठेगी त्वचा! (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care Tips: आजकल बाजार में कई तरह के साबुन उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल होते हैं, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर प्राकृतिक साबुन (Rice Flour Soap) बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। चावल का आटा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

ये डेड स्किन सेल्स साफ करने, त्वचा की रंगत निखारने और स्किन को मुलायम बनाने में काफी लाभदायक होता है। इसलिए इससे बना साबुन (Rice Flour Soap) त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और स्किन को कोमल और चमकदार बनाता है। आइए जानते हैं कैसे चावल के आटे से साबुन बना सकते हैं और क्यों ये बाजार में मिलने वाले साबुन की तुलना में ज्यादा बेहतर है। 

चावल के आटे से साबुन कैसे बनाएं?

चावल के आटे का साबुन बनाने की सामग्री

  • चावल का आटा- 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
  • लाल मसूर की दाल- 1 कप
  • गुलाब जल- 4-5 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • साबुन का बेस- 1 कटोरी
  • साबुन की ट्रे- 1
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 2
यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए अपनाएं ये Skincare Routine, कुछ आसान स्टेप्स से दूर हो जाएगी एक्ने की समस्या

चावल के आटे से साबुन बनाने की विधि

  • सबसे पहले लाल मसूर की दाल को बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इसे एक कटोरे में निकाल लें और इसमें मुल्तानी मिट्टी, शहद, चावल का आटा, विटामिन-ई कैप्सूल के तेल को अच्छी तरह मिला लें।
  • अब डबल बॉइलिंग मेथड (एक पतीले में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक बाउल में साबुन रखें) से साबुन के बेस को छोटे-छोटे टुकड़ों में पिघला लें।
  • अब इसमें चावल के आटे का मिश्रण मिलाएं।
  • आप चाहें, तो इसमें अपना पसंदीदा नेचुरल ऑयल, जैसे जैतून का तेल, नारियल तेल आदि भी मिला सकते हैं।
  • इस मिश्रण को साबुन की ट्रे में डालें और एक दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अगले दिन आपका घर का बना नेचुरल साबुन इस्तेमाल के लिए तैयार है।

चावल के आटे से साबुन बनाने के फायदे

  • रंगत निखारता है- चावल का आटा त्वचा को निखारने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं।
  • त्वचा को मुलायम बनाता है- चावल का आटा त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है और रूखेपन को दूर करता है।
  • त्वचा को शांत करता है- चावल का आटा त्वचा को शांत करता है और जलन को कम करता है। यह एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है।
  • त्वचा को टाइट करता है- चावल का आटा त्वचा को टाइट करता है और पोर्स को बंद करता है। यह एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा को नेचुरली साफ करता है- चावल का आटा त्वचा को नेचुरल तरीके से साफ करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
इस साबुन को बनाना बेहद आसान है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन को कई फायदे मिल सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि चावल के आटे के साबुन में किसी हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता, जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता, और त्वचा का पीएच संतुलित रहता है।

हालांकि, इस साबुन को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है। कान के पीछे के हिस्से या हाथ पर इस साबुन को लगाकर देखें और अगर इसकी किसी सामग्री से आपको परेशानी हो रही है या एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें: रात को चेहरे पर लगाएं ये चीजें, कुछ ही दिनों में मिलेगी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram