Rice Water: स्किन और बालों के लिए वरदान है चावल का पानी, जानें इसे इस्तेमाल करने के फायदे
Rice Water पोषक तत्वों से भरपूर चावल का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं यह स्किन और बालों के लिए भी बेहद गुणकारी है। इसके इस्तेमाल से कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। यह त्वचा के लिए प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है तो वहीं बालों को भी कई फायदे पहुंचाता है।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rice Water: चावल का पानी स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद गुण खूबसूरती बढ़ाने में जादुई रूप से काम करते हैं। यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। चावल के पानी में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा और बालों को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन की रंगत में निखार आता है।
इन दिनों लोग खूबसूरती निखारने के लिए ब्यूटी रूटीन में महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स शामिल करते हैं, जिनमें केमिकल की मात्रा अधिक होती है। ये आपके स्किन और बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में आप चावल के पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं, चावल का पानी बालों और त्वचा पर किन तरीकों से लगाएं।
बालों पर अप्लाई करें
चावल के पानी का इस्तेमाल आप बालों पर कर सकते हैं। यह नेचुरल हेयर कंडीशनर के रूप में काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू से धो लें। इसके बाद अपने स्कैल्प पर चावल के पानी से मसाज करें, कुछ देर बाद पानी से धो लें। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।प्राकृतिक टोनर
चावल का पानी स्किन के लिए काफी गुणकारी है। यह स्किन के लिए प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और रंगत में निखार भी आता है। एक बाउल में चावल का पानी लें, अब कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद पानी से धो लें।
फेसियल क्लिंजर
चेहरे पर नियमित रूप से चावल का पानी लगाने से त्वचा की डेड स्किन से छुटकारा मिलता है। इससे त्वचा सॉफ्ट होती है। इसका उपयोग करने के लिए आप चावल के पानी को फेशियल क्लींजर में मिला सकते हैं।सन बर्न
कई बार तेज धूप की वजह से स्किन पर सन बर्न की समस्या होती है। आप अपनी त्वचा को झुलसाने वाली धूप से बचाने के लिए चेहरे पर चावल का पानी अप्लाई करें। इसमें मौजूद स्टार्च दर्द और जलन से राहत दिलाने में मददगार है।