Move to Jagran APP

पल्लू ड्रेपिंग के टिप्स एंड आइडियाज़, जिन्हें कैरी कर हर एक फंक्शन में नजर आएंगी स्टाइलिश और क्लासी

साड़ी में अपने लुक को अलग और खास बनाने के लिए उसका महंगा होना जरूरी नहीं जरूरी है उसे ड्रेप करने का तरीका। तो आज हम पल्लू ड्रेपिंग के कुछ टिप्स और आइडियाज़ आपके साथ करेंगे शेयर जो हैं बहुत काम के।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Apr 2021 08:50 AM (IST)
Hero Image
साड़ी को अलग-अलग तरीके से बांधे हुए महिलाएं
जब ऑनलाइन कुछ सर्च करो तो साड़ी के पल्लू को बड़े सलीके से बांधें मॉडल्स दिख जाती हैं और देखते ही हमें लगता है कि देखें तो किस तरह का पल्लू है। सीधा पल्लू है या फिर उल्टा...बस इसी को स्क्रॉल करते हुए हमारा किसी फंक्शन में साड़ी पहनने का मन हो जाता है। तो आज हम आपको कुछ पल्लू की ड्रेपिंग टिप्स और आइडियाज़ शेयर करेंगे, जिससे आप स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आएंगी।

क्लासिक पलीटेड पल्लू

यह बाएं शोल्डर पर पिन अप किया जाने वाला स्टाइल है, जिसे क्लासिक प्लीटेड पल्लू कहा जाता है। पल्लू को अच्छी तरह प्लीट्स बनाकर फिर इसे बैक साइड में पिनअप करें। सामने की ओर पिन लगा रही हैं तो ध्यान रखें पिन साड़ी से मैच करती हुई होनी चाहिए।

टाइट लूज़ली एट वेस्ट

इसे कमर से थोड़ा ढीला छोड़ें। शोल्डर पर पिनअप करें। जब आप हिप एरिया से साड़ी लपेट रही हों तो कमर पर सीड़ी को ढीला छोड़ दें। फिर चौड़े पल्लू के प्लीट्स बनाकर कंधे पर पिन लगाएं। इस पल्लू के लिए हैंडलूम साड़ी अच्छा ऑप्शन है। इस तरह की ड्रेपिंग को शिफॉन साड़ी के साथ कैरी न करें।

बॉर्डर विद प्लीट्स

एक शानदार ब्रोकेड बॉर्डर या स्टेटमेंट डिज़ाइनर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो बॉर्डर की चौड़ाई को ही बेस बनाएं। इस ड्रेप के लिए साड़ी का बॉर्डर ब्रॉड चाहिए होता है। ऐसे में कांचीपुरम या कांचीवरम साड़ी को ही चुनें।

ड्रेप्ड अरांउड नेक

इस तरह के पल्लू को स्टोल की तरह गर्दन में लपेटकर स्टाइलिंग की जाती है। एक्सेसरीज में ब्रोच लगाएं। इस तरह के ड्रेप्ड अराउंड नेक पर आप सर्दियों में स्वेटर, जैकेट या कोट और गर्मिोयं में कॉटन जैकेट पहन सकती हैं। इससे आपको बोहेमियन लुक मिलेगा।

पॉस्ड थ्रू ब्लाउज़

अगर आप किसी ओकेज़न में डांस परफॉर्मेंस देना चाहती हैं तो पास्ड थ्रू ब्लाउज़ ड्रेपिंग स्टाइल बनाएं। बशर्ते आपका ब्लाउज़ इस तरह से डिज़ाइन किया गया हो कि इसमें एक लूप/पॉकेट हो, जो बड़े करीने से पल्लू को उसमें से पास होने दें। इसके लिए अंगरखा ब्लाउज़ परफेक्ट रहेगा।

नैरो प्लीट्स

इस तरह की ड्रेपिंग में पल्लू की चौड़ाई को कम रखते हैं और शोल्डर पर कसकर पिनअप करते हैं। ब्रेस्ट और कमर के ऊपरी हिस्से पर ब्लाउज़ के पास एक साथ प्लीट्स लेकर भी पिन लगाते हैं। इसे ऐसा पिनअप करें कि वह बेल्ट जैसा दिखे। इसके लिए एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनें। अगर आप शरीर हैवी है तो इस ड्रेपिंग को अवॉयड करें।

Pic credit- Pinterest

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram