Move to Jagran APP

Sawan Mehndi Design 2024: सावन में इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स से सजाएं अपने हाथ

सावन का त्योहार मेहंदी बिना अधूरा है। सावन माह में शिव भक्ति उपवास के साथ हरे रंग से श्रृंगार और मेहंदी लगाना एक तरह की परंपरा है। मेहंदी को तो अच्छे भाग्य का संकेत माना जाता है। साथ ही इस मौसम में मेहंदी लगाने से शरीर को ठंडक भी मिलती है। फ्रंट बैक और उंगलियों को सजाने के लिए ये डिजाइन्स हैं एकदम बेस्ट।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 22 Jul 2024 01:11 PM (IST)
Hero Image
Sawan के लिए मेहंदी डिजाइन्स (Pic credit- Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सावन माह शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अराधना से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। सावन में हरे रंग के कपड़े पहनने के साथ ही मेहंदी लगाने का भी खास महत्व है। मेहंदी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मेहंदी लगाने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और उनका रिश्ता मजबूत होता है। साथ ही मेहंदी तन और मन को शांत भी रखती है।

अगर आप भी हाथों को सजाने के लिए ढूंढ़ रही है मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स, तो यहां डालें एक नजर। 

बैक हैंड डिजाइन

बैक हैंड के लिए सिंपल और खूबसूरत डिजाइन ढूंढ़ रही हैं, तो जाल, फूल, पत्तियों से बनी इन डिजाइन्स को कर सकती हैं ट्राई।

View this post on Instagram

A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic)

बिना किसी की हेल्प लिए खुद से बैक हैंड पर मेहंदी लगानी हैं, तो उसके लिए ये डिजाइन्स हैं बेस्ट। 

View this post on Instagram

A post shared by bindass girl 👑🔥 (@swaleha_dpz)

बैक हैंड को भी मेहंदी से भरना चाहती हैं, तो ये डिजाइन है परफेक्ट। जो कई तरह के डिजाइन्स का मिश्रण है। रचने के बाद इसका लुक बहुत खूबसूरत लगता है।

View this post on Instagram

A post shared by Bangalore Mehendi Artist (@mitali_meharwade_mehendi)

मेहंदी लगाने का शौक तो है, लेकिन ऑफिस भी जाना है, तो ऐसे में हाथों को कुछ इस तरह के सिंपल डिजाइन से भी सजा सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by mehndi designs (@crazy_mehndi_designs)

View this post on Instagram

A post shared by K4 Henna (@k4henna)

फ्रंट हैंड डिजाइन

एक डिजाइन को रिपीट कर आप पूरा हाथ भर सकती हैं। रचने के बाद इस मेहंदी की खूबसूरती उभर कर आती है।

View this post on Instagram

A post shared by monika mehndi art (@monika_mehndiart)

इस डिजाइन के लिए आपको किसी की हेल्प नहीं लेनी पड़ेगी। ऑफिस गोइंग लेडीज के लिए ऐसे डिजाइन्स बेस्ट होते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi design (@mehndidesign_ideas)

हथेलियों को पूरा मेहंदी से भरने के लिए इस डिजाइन को कर लें सेव। रचने के बाद ये मेहंदी और ज्यादा खूबसूरत लगेगी।

View this post on Instagram

A post shared by Stylish Mehndi Design (@stylishmehndidesign)

ये भी पढ़ेंः- Mehndi Ceremony को इन एक्सपेरिमेंट्स के साथ बनाएं मजेदार और यादगार

फिंगर मेहंदी डिजाइन

आजकल मेहंदी को सिर्फ उंगलियों पर भी लगाया जा रहा है। जो थोड़ा हटके लुक देते हैं। ऑफिस में कई बार मेहंदी से भरे हाथ दुल्हन वाला फील देते हैं, तो अगर आप ऐसा नहीं चाहतीं, तो सिर्फ उंगलियों पर भी मेहंदी लगा सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mehndi design (@mehndidesign_ideas)

View this post on Instagram

A post shared by queen_of_henna89 (@queen_of_henna89)

View this post on Instagram

A post shared by Habiba Karim ♡ (@hennas_henna)

बैक हैंड पर सिर्फ उंगलियों में लगी मेहंदी काफी खूबसूरत लगती है।

ये भी पढ़ेंः- इन आसान उपायों से कर सकती हैं मेहंदी का रंग हल्का

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram