Shaving vs Trimming: शेविंग करें या ट्रिमिंग, दोनों में से क्या है आपकी त्वचा के लिए ज्यादा सही?
हेयर स्टाइलिंग की जरूरत जितनी महिलाओं को होती है उतना ही ये पुरुषों के लिए भी जरूरी है। ऐसे में अगर आप टीनएजर हैं और पहली बार नई-नई दाढ़ी बनवाना चाहते हैं लेकिन इस कन्फ्यूजन में हैं कि शेंविंग कराएं या ट्रिमिंग (Shaving vs Trimming) तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि त्वचा के लिहाज से दोनों ऑप्शन्स में से क्या ज्यादा बेहतर है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Shaving vs Trimming: नई उम्र के लड़कों को अक्सर ये कन्फ्यूजन रहता है कि दाढ़ी बनाने के लिए ट्रिमिंग या शेविंग में से बेस्ट ऑप्शन क्या है। अगर आप भी सोचते हैं कि ठीक से दाढ़ी न आ पाने के पीछे ट्रिमिंग का हाथ है, या फिर शेविंग कराने से दाढ़ी के बाल हार्ड हो जाते हैं... वगैरह वगैरह। इस आर्टिकल में इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको देने की कोशिश करेंगे और बताएंगे कि ट्रिमिंग या शेविंग के दौरान आपको किन जरूरी बातों का ख्याल रखना होता है। आइए जानें।
क्या है शेविंग?
शेविंग के लिए रेजर का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रोसेस में ब्लेड की मदद से बालों को साफ किया जाता है। इसके बाद स्किन स्मूथ हो जाती है यानी इसके ऊपर कोई भी बाल दिखाई नहीं देता है। साथ ही, इससे त्वचा भी एक्सफोलिएट होती है, ऐसे में चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है और बाल वापस आने में भी ट्रिमिंग की तुलना में ज्यादा समय लगता है।
यह भी पढ़ें- अच्छा लगता है बियर्ड वाला लुक, लेकिन खुजली कर रही है परेशान? तो आज से ही अपना लें ये टिप्स
क्या है ट्रिमिंग?
अगर आप पूरी तरह बालों को हटाना नहीं चाहते हैं, तो ऐसे में ट्रिमिंग का सहारा लेना पड़ता है। इसमें बाल छोटे हो जाते हैं, सेट हो सकते हैं और दाढ़ी को मनचाहा शेप भी मिल सकता है। ट्रिमर को अलग-अलग नंबर पर सेट करके ग्रूमिंग का ये तरीका भी लोगों के बीच काफी फेमस है। बियर्ड रखने वाले लोग इसे ही चुनते हैं।