Move to Jagran APP

Side Effects of Moisturizer: ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाना भी हो सकता है नुकसानदेह, स्किन को हो सकती हैं ये समस्याएं

मौसम चाहे कोई भी हो स्किन का ख्याल रखने और नमी बरकरार रखने के लिए हम मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करते हैं। स्किन का अहम हिस्सा होने के बावजूद अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपकी स्किन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़े। आइए जानते हैं ज्यादा मॉइस्चराइजर लगाने के क्या नुकसान हो सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 25 May 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
ज्यादा मॉइस्चराइजर के इस्तेमाल से हो सकती है स्किन खराब (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Harms of Excessive Use of Moisturizer: सर्दी हो या गर्मी हम हर मौसम में अपने चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अधिक करने से हमे स्किन संबंधी अनेक प्रॉब्लम हो सकती हैं। ज्यादा मॉइश्चराइजर के उपयोग से त्वचा के रोम छिद्र (पोर्स) बंद हो जाते हैं, जिससे एक्ने और पिम्पल्स हो सकते हैं, त्वचा अत्यधिक ड्राई या ऑयली हो सकती है।

इसके कारण त्वचा में जलन या एलर्जी भी हो सकती है। इसके अलावा, त्वचा की रंगत भी प्रभावित हो सकती है और इस पर धूल-मिट्टी भी आसानी से चिपक जाती है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए सही मॉइश्चराइजर का चयन करना चाहिए और उसका उचित मात्रा में ही उपयोग करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम अधिक मॉइश्चराइजर लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में कोशिश करेंगे। आइए जानें।

चेहरा ऑयली दिखने लगता है

अधिक मोइश्चराइजर का उपयोग करने से चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है, जो दिखने में तो अजीब लगता ही है, साथ ही, खुद को भी असहज महसूस होने लगता है। चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए अगर रोज इसका अधिक उपयोग किया जाता है, तो इसपर मेकअप अप्लाई करना भी मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: रोज की छोटी-छोटी आदतें पहुंचा सकती हैं त्वचा को नुकसान, आज ही करें उनमें बदलाव

पोर्स बंद होने लगता है

मोइश्चराइजर का अधिक उपयोग करने से रोमछिद्र यानी त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे एक्ने और पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है। यह त्वचा के अधिक तैलीय होने का कारण बन सकता है। साथ ही ओवर मॉइश्चराइजिंग से चेहरे की नेचुरल ब्यूटी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है । इसके साथ ही, इसके अधिक इस्तेमाल से चेहरे की स्किन ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर भी एक्ने की समस्या होने लगती है

स्किन डैमेज होने लगती है

जिस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल हम अपने स्किन की नेचुरल नमी को बनाए रखने के लिए करते हैं उसी का यदि अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है तो, इससे हमारी स्किन कई तरह से डैमेज होने लगती है। इसमें अनचाहे फाइन लाइन्स, रेडनेस, डलनेस जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। यह हमारी स्किन हेल्थ को प्रभावित करता है जिससे हमारी स्किन बेजान होकर कमजोर पड़ने लगती है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में सफर के दौरान नहीं चाहते स्किन करे ‘सफर’, तो कभी न भूलें ये 5 जरूरी बातें

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram