Move to Jagran APP

Silk Saree Blouse designs: कांजीवरम हो या बनारसी सिल्क, इन स्टाइलिश ब्लाउज़ से पाएं हर साड़ी में अलग लुक

Silk Saree Blouse designs आने वाले फेस्टिवल्स में कब क्या पहनना है इसकी प्लानिंग को स्योर आपने शुरू ही कर दी होगी। वैसे ज्यादातर फेस्टिवल्स में महिलाएं साड़ियां ही पहनना पसंद करती हैं तो अगर आप भी करवाचौथ दिवाली और घर की शादी में सिल्क की साड़ियां पहनने की सोच रही हैं तो उसे इन स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ करें कैरी लगेंगी कमाल।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghPublished: Tue, 10 Oct 2023 11:52 AM (IST)Updated: Tue, 10 Oct 2023 11:52 AM (IST)
Silk Saree Blouse designs: सिल्क की साड़ियों के लिए स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Silk Saree Blouse designs: फेस्टिवल, शादी- पार्टी में ट्रेडिशनल वेयर्स पहनने की बात हो, तो साड़ियां सबसे पहला ऑप्शन होती हैं, वो भी सिल्क की साड़ियां। जो आपके ट्रेडिशनल लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करती हैं। वैसे शादी-फेस्टिवल में पहनने के लिए सिल्क सड़ियों में तो आपको कई सारी वैराइटी मिल जाती हैं, लेकिन जब बात इसके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज़ की आती है, तो वहां गिने-चुने ऑप्शन्स ही नजर आते हैं। खैर अब आपको इसे लेकर ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं सिल्क साड़ियों के लिए स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आइडियाज़, जो आपका काम कर देंगे आसान। बिना और ज्यादा देर किए आइए नजर डालते हैं इन डिज़ाइन्स पर।    

जीरो नेक 3/4 स्लीव ब्लाउज़

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

सिल्क साड़ी पर पहनने के लिए कुछ इस तरह का ब्लाउज़ आप कर सकती हैं ट्राई। जिसमें आगे में नेक एकदम सिंपल होता है। पीछे से आप बैकलेस, डीप बैक अपने कंफर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं। इस नेक के साथ चोकर, लॉन्ग नेकलेस बहुत खूबसूरत दिखते हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़

View this post on Instagram

A post shared by Ekaya (@ekayabanaras)

सिल्क साड़ियों के लिए नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ इमेजिन करके अजीब लग रहा है ना, तो यहां देखें इसकी एक झलक। इस तरह का ब्लाउज़ आपको देगा बेहद स्टाइलिश लुक। शादी हो या फेस्टिवल हर किसी की नजरें आप पर ही आकर टिकेंगी।

फुल स्लीव ब्लाउज़

View this post on Instagram

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial)

अगर आप सर्दियों के किसी फंक्शन या शादी में सिल्क साड़ी कैरी करने वाली हैं, तो उसे आप फुल स्लीव ब्लाउज़ के साथ कैरी करें। जो आपको खूबसूरत लुक देने के साथ ही कंफर्टेबल भी रखेंगे। 

हॉल्टर नेक ब्लाउज़

View this post on Instagram

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

सिल्क साड़ी पर हटके लुक पाना है, तो इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करें। जिसका फ्रंट और बैक दोनों लुक है कमाल का। इस ब्लाउज़ के साथ साड़ी को टीमअप कर लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करने की भी नहीं है जरूरत। 

ब्रॉलेट स्टाइल

View this post on Instagram

A post shared by Ekaya (@ekayabanaras)

सिल्क साड़ी में अगर आप थोड़ा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं, तो ये ब्रॉलेट स्टाइल वाला ब्लाउज़ ट्राई करें। इसमें अपने लुक को और ज्यादा इन्हैंस करने के लिए साड़ी का कोई अलग ड्रेप ट्राई करें। आपसे ज्यादा स्टाइलिश कोई नहीं नजर आने वाला, इसकी तो गारंटी है।

ये भी पढ़ेंः- Stylish Blouse Designs: ब्लाउज़ के ऐसे डिज़ाइन्स, जिन्हें साड़ी के अलावा और भी तरीकों से कर सकते हैं कैरी

Pic credit- Instagram


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.