इस वेडिंग सीजन ऐसे करें Kanjeevaram Saree को कैरी, सबसे हटके नजर आएंगा आपका लुक
शादियों का सीजन फिर शुरू हो चुका है और हर तरफ शहनाई की आवाज गूंज रही है। शादी सभी के लिए खास दिन होता है। ऐसे में इस खास मौके के लिए सभी खास लुक पाना चाहते हैं। खासकर महिलाएं हर मौके पर परफेक्ट दिखना चाहती हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन शादी में जा रही हैं तो लहंगे की जगह इन तरीकों से कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई इस खास मौके के लिए खास लुक पाना चाहता है। खासकर महिलाएं अक्सर अपने लुक को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन खास लुक पाना चाहती हैं, तो लहंगे की जगह पारंपरिक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। डिजाइनर साड़ियों के अलावा कांजीवरम साड़ी एक ऐसा विकल्प, जो हर फंक्शन में चार चांद लगा देती है।
कांजीवरम साड़ी में महिलाएं खूबसूरत तो लगती ही हैं, साथ ही ये आपको एक रॉयल लुक भी देती है। अगर इस बार किसी शादी पर आप भी कांजीवरम साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए कांजीवरम साड़ी को कुछ खआस अंदाज से ड्रेप करने के आइडियाज लेकर आएं हैं। आजकल कई तरह से महिलाएं साड़ी को ड्रेप करती हैं, तो आइए जानते हैं कांजीवरम साड़ी को कुछ अलग अंदाज में ड्रेप करने के तरीकों के बारे में-
यह भी पढ़ें- शिमरी ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आईं Deepika Padukone, अपने देसी लुक से जीता फैंस का दिल
क्लासिक ड्रेप
कांजीवरम साड़ी को पहनने का पारंपरिक तरीका निवी स्टाइल है, जिसमें साड़ी को आम तौर पर पहन कर पल्लू को कंधे पर खोल कर लटका दिया जाता है। इससे साड़ी की डिजाइन और बॉर्डन खुलकर दिखते हैं।
कंट्रास्ट ब्लाउज
अपनी कांजीवरम साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें,जो साड़ी के कलर से मेल खाता हो। बोल्ड लुक के लिए आप बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज या कॉन्ट्रास्टिंग शेड चुन सकती हैं।स्टेटमेंट जूलरी
झुमके, चोकर्स या लंबा हार जैसे स्टेटमेंट ज्वेलरी चुनें, जो साड़ी को एक रॉयल लुक दें। पारंपरिक लुक के साथ गोल्ड या एंटीक जूलरी अच्छी लगती हैं।