Move to Jagran APP

Skin Care Tips: विटामिन ई कैप्सूल से चेहरे को मिलेगा गजब का ग्लो, बस इस तरीके से करें इसे इस्तेमाल

खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग अक्सर कई उपाय अपनाते हैं। ग्लोइंग स्किन (Skin Care Tips) पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। विटामिन ई कैप्सूल (vitamin e capsules) इन्हीं में से एक है जिसे कई लोग अपनी त्वचा और बालों के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सही तरीके से इसका इस्तेमाल करने पर ही इसका सही असर नजर आता है।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 12 Apr 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
परफेक्ट ग्लो के लिए इस तरह करें विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। स्किन को ग्लोइंग (Skin Care Tips) बनाना हो या फिर दाग-धब्बों और एक्ने से छुटकारा पाना हो, चेहरे से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग विटामिन ई (vitamin e capsules) के कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं। ये कैप्सूल बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल भी जाते हैं। स्किन से लेकर बालों तक को खुबसूरत बनाने में विटामिन ई काफी मददगार होता है। यही वजह है कि कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, हम में से बहुत लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें विटामिन-ई की गोलियों का इस्तेमाल करने का सही तरीका मालूम नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे विटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल करने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में-

यह भी पढ़ें- कोरियन जैसी चमकदार त्वचा पाने की है चाहत, तो बस फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

विटामिन ई कैप्सूल का ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले चेहरे को साफ करें

  • किसी भी फेस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। मेकअप लगा रखा है, तो इसे साफ कर लें। किसी क्लींजर या फेसवॉश की मदद से चेहरे को अच्छे से क्लीन करें।
  • इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। बिना चेहरे की सफाई के कोई भी फेस मास्क चेहरा अब्जॉर्ब नहीं करेगा और फिर इसका इफेक्ट भी कम ही होगा।
  • चेहरा धोने के बाद इसे किसी सॉफ्ट टॉवल से थपथपा कर पोंछ लें।

विटामिन ई फेसमास्क तैयार करें

  • अब किसी कटोरी में विटामिन ई कैप्सूल को काटकर निकाल लें और फिर इसमें चार से पांच बूंद नारियल तेल डालकर मिक्स करें। आप नारियल तेल की जगह रोज वाटर, एलोवेरा जेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

फेस मास्क चेहरे पर लगाएं

  • अब इस विटामिन फेस मास्क को किसी कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से पांच से दस मिनट तक चेहरे की चारों तरफ मालिश करें और फिर इसे सूखने के लिए कुछ देर छोड़ दें।

चेहरा धो लें

  • फेस मास्क के सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें और फिर नर्म मुलायम टॉवेल से इसे थपथापा कर सुखाएं। इसके बाद कोई भी माइल्ड क्रीम लगाकर मॉइश्चराइज करें।

विटामिन ई फेस मास्क को लगाने के फायदे

  • हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • हार्मोनल गड़बड़ी को दूर कर एक्ने की समस्या से निजात दिलाता है।
  • स्किन ड्राइनेस की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
  • होठों के कालेपन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
  • बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें- तपती धूप और तेज लू कहीं छीन न ले चेहरे का निखार, ग्लोइंग स्किन के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram