फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों से मिलेगी निजात! ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करेगा ये फेस मास्क
Skin Care Tips आजकल के लाइफस्टाइल में त्वचा की देखभाल कर पाना आसान नहीं होता है। अक्सर लोग बिजी शेड्यूल में अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं जिसका असर स्किन पर भी देखने को मिलता है। हेल्दी और जंवा त्वचा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते लेकिन स्किन पर मनचाहा ग्लो कहां मिल पाता है। ऐसे में ट्राई करके देखिए ये फेस मास्क।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care Tips: आजकल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का यूज काफी बढ़ गया है, लेकिन इसके बावजूद त्वचा से जुड़ी दिक्कते खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं। पैसे खर्च करने के बाद भी जब मनचाहा ग्लो न मिल पाए, ऐसे में घरेलू चीजें ही याद आती हैं। चूंकि ये चीजें नेचुरल होती हैं, तो इनसे आपकी स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। ऐसा ही एक नुस्खा है मोरिंगा से जुड़ा। अगर आप फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों से छुटकारा चाहते हैं तो मोरिंगा फेस मास्क ट्राई करके देख सकते हैं। आइए जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे।
कैसे तैयार करें मोरिंगा फेस मास्क?
- सबसे पहले मोरिंगा की पत्तियों को तोड़कर इसका पाउडर बना लें।- अब 2 चम्मच पाउडर में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिला लें।
- स्किन ड्राई है तो इसमें दूध मिलाएं और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें गुलाबजल या एलोवेरा जेल मिला लें।यह भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बे मिनटों में दूर कर देंगे ये घरेलू फेस स्क्रब्ज
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।- फेस वॉश करने के बाद अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉश्चराइजर लगाना न भूलें।