Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Skin Care Tips: त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है बॉडी योगर्ट, जानें इसके फायदे और घर पर बनाने का तरीका

Skin Care Tips सेहत के साथ-साथ अपनी त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। इन दिनों धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से त्वचा से जुड़ी कई सारी परेशानियां होे लगती हैं। ऐसे में इन समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग कई सारे उपाय अपनाते हैं। बॉडी योगर्ट इन्हीं उपायों में से एक है जो इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 05:18 PM (IST)
Hero Image
घर पर ऐसे बनाएं बॉडी योगार्ट, जानें इसके फायदे-

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Care Tips: धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से अक्सर हमारी त्वचा काफी डल हो जाती है। ऐसे में अपनी त्वचा की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए लोग कई सारे उपाय अपनाते हैं। बाजार में स्किन केयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। बॉडी योगर्ट ऐसा ही एक प्रोडक्ट है, जिसे इन दिनों काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, बाजार में मिलने वाले बॉडी योगर्ट अक्सर काफी महंगे होते हैं, जिन्हें बार-बार खरीदने से बजट गड़बड़ा सकता है।

ऐसे में आप हम आपको बताएंगे घर पर ही आसानी से बॉडी योगर्ट बनाने का तरीका और साथ ही बताएंगे इसे इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में भी, तो आइए जानते हैं घर पर बॉडी योगर्ट बनाने के टिप्स और इसके फायदों के बारे में-

क्या है बॉडी योगर्ट

बॉडी योगर्ट एक तरह का मॉइश्चराइजर, जो जेल बेस्ड होता है। इसे शरीर पर लगाने से यह तुरंत त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाता है। इसमें मौजूद एम्यूलिशिफर त्वचा की किसी शील्ड की तरह रक्षा करता है। साथ ही यह आम मॉइश्चराइजर की तुलना में ज्यादा और लंबे समय तक टिका रहता है।

घर पर कैसे बनाएं बॉडी योगर्ट

अगर आप घर पर ही बॉडी योगर्ट बनाना चाहते हैं, तो बेहद आसान तरीके से इसे बना सकते हैं। आप नीचे दिए स्पेप्स की मदद से बॉडी योगर्ट तैयार कर सकते हैं।

सामग्री

  • एक चम्मच बादाम
  • 150 मिली एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका-

  • बॉडी योगर्ट बनाने के लिए सबसे बादाम का तेल लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर कुछ देर लगातार फेंटते रहें।
  • बस तैयार है आपका बॉडी योगर्ट।

बॉडी योगर्ट के फायदे

  • बॉडी योगर्ट शरीर के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।
  • आम मॉइश्चराइजर की तुलना में बॉडी योगर्ट स्किन के लिए को ज्यादा मॉइश्चचर देता है।
  • खास बात यह है कि बॉडी योगर्ट आपकी त्वचा को 48 घंटो तक मॉश्चराइज रखता है।
  • इसके अलावा जेल बेस्ड होने की वजह से यह त्वचा पर चिपचिपा और हैवी महसूस नहीं होता है।
  • बॉडी योगर्ट आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है, जिसकी वजह से त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती।

यह भी पढ़ें- इंस्टेंट ग्लो के साथ चाहिए कील-मुंहासों से छुटकारा, तो ट्राई करें ये फेस पैक्स

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik