Skin Care Kitchen Hacks: स्किन केयर के लिए कभी न करें रसोई के इन मसालों का उपयोग, त्वचा को हो सकता है नुकसान
स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खों (home remedies) का इस्तेमाल बहुत समय से चला आ रहा है। इन नुस्खों के लिए हम कितनी ही खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनके प्रयोग से कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए इनका इस्तेमाल सिर्फ खाने में करें। जानें किन मसालों का स्किन केयर में कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Swati SharmaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 03:15 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। स्किन केयर के नाम से सबसे पहले घरेलू नुस्खे (Skin Care Home Remedies) याद आते हैं, जिन्हें हमारी नानी और दादी अपनी खूबसूरत त्वचा का राज बताती हैं। इनमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता और नेचुरल होने की वजह से स्किन केयर में इनके इस्तेमाल को सेफ माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जो रसोई तक रहें इसी में ही फायदा है। स्किन केयर में इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि;न के किन मसालों का स्किन केयर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
सरसों पाउडर (Mustard Powder)
सरसों में कई नेचुरल ऑयल होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। इसके कारण स्किन पर रेडनेस, छाले और इरिटेशन भी हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल भूल कर भी स्किन पर न करें।
लौंग (Cloves)
लौंग या इसके तेल से स्किन पर इरिटेशन हो सकती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर जलन और एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन केयर में बिल्कुल न करें।यह भी पढें: बढ़ती उम्र में भी दिखना है जवां, तो इन नेचुरल फेस पैक्स को करें ट्राई
दालचीनी (Cinnamon)
इसका खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हो, तो ही बेहतर है। त्वचा पर इसके इस्तेमाल से स्किन ऐलर्जी, रेडनेस और जलन हो सकती है। इसलिए इसे त्वचा पर न लगाएं।