Winter Skincare: परेशान हैं सर्दियों में चेहरे की ड्राई त्वचा से, तो अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन
जिन लोगों की ड्राई स्किन होती है उनके लिए सर्दी का मौसम अधिक मुश्किल हो सकती है। इस मौसम में ड्राई स्किन और अधिक ड्राई हो जाती है। इस कारण से रूखापन खुजली जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए ड्राई स्किन के लिए सर्दी के मौसम में अलग स्किन केयर फॉलो करने की जरूरत होती है। जानें ड्राई स्किन के लिए सर्दियों की स्किन केयर।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 01:55 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Skincare: सर्दियों का मौसम आपकी त्वचा को काफी ड्राई बना सकता है। शुष्क हवा आपकी स्किन की नमी को छीन लेती है, जिस वजह से त्वचा रूखी और खींची-खींची महसूस होती है। अगर आपका स्किन टाइप ड्राई है, तो सर्दियों का मौसम आपकी त्वचा के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए इस मौसम में अपनी ड्राई त्वचा का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है, जिस वजह से आपको एक अलग स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं, कैसे ड्राई स्किन वाले सर्दियों में अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं।
हाइड्रेटिंग फेस वॉश चुनें
सर्दियों में आपकी त्वचा पहले से ही काफी ड्राई रहती है, उस पर एक हार्ष फेस वॉश आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है। इसलिए, एक हाइड्रेटिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा भी साफ रहेगी और ड्राइनेस भी कम महसूस होगी।यह भी पढ़ें: सर्दियों में पाना चाहते हैं चमकदार और निखरी त्वचा, तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फूड आइटम्स
भरी मॉइश्चराइजर चुनें
गर्मियों में अगर आप कोई लाइट मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते थे, तो अब उसे बदलने का वक्त आ गया है। सर्दियों में लाइट मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को उतनी नमी नहीं मिल पाती, जितनी जरूरी होती है। इसलिए किसी हेवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी स्किन की ड्राइनेस कम होगी।
हाइड्रेटिंग मास्क
सर्दियों में ड्राई स्किन वाले एक्सफोलिएट करने से अधिक हाइड्रेशन पर ध्यान दें। इसमें हाइड्रेटिंग शीट मास्क, आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए, हफ्ते में एक या दो बार शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तुरंत रिजल्ट मिलता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।