Move to Jagran APP

स्मार्ट एंड स्टाइलिश दिखने के लिए हूप्स ईयररिंग्स को करें अपनी एक्सेसरीज़ में शामिल

एक्सेसरीज़ पहनने का सिर्फ शौक ही नहीं इनके ट्रेंड से भी रूबरू होना जरूरी है जैसे एक बार फिर हूप ईयररिंग्स की वापसी हुई है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ जरूरी बातें।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 10 Oct 2019 02:46 PM (IST)
Hero Image
स्मार्ट एंड स्टाइलिश दिखने के लिए हूप्स ईयररिंग्स को करें अपनी एक्सेसरीज़ में शामिल
स्मार्ट एंड स्टाइलिश दिखने के लिए परफेक्ट एक्सेसरीज सलेक्ट करना जरूरी है और उसका अहम हिस्सा है जूलरी। फैशन एक्सप‌र्ट्स की मानें तो आजकल जूलरी ट्रेंड में टॉप पर हैं हूप ईयरिंग्स। इन ईयरिंग्स की डिजाइंस और साइज में आपको वैराइटी मिल जाएगी। हालांकि इसमें भी इन दिनों युवतियों को बिग हूप ईयरिंग्स ज्यादा लुभा रहे हैं। हूप ईयरिंग्स की क्लासिक अपील मानी जाती है। पुराने दौर की फिल्मों में अक्सर हमने अभिनेत्रियों को हूप ईयरिंग्स में आकर्षण बिखेरते देखा है। वह सिलसिला आज भी जारी है।

बॉलीवुड में भी हिट है ये एक्सेसरीज़

रविना टंडन की फिल्मों में ज्यादातर हूप्स ईयररिंग्स में ही नजर आती थीं। जींस-शर्ट हो या वन पीस ड्रेसेज हर किसी के साथ इन्हें टीमअप किया जा सकता है। फॉर्मल और कैजुअल दोनों के ही साथ इन्हें पहना जा सकता है। इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना से लेकर नए दौर की बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन तक को विभिन्न मौकों पर हूप ईयरिंग्स में जलवा बिखेरते हुए देखा जाता है। क्योंकि यह फेस्टिव सीजन है और अगर इसमें आप कुछ गोल्ड जूलरी खरीदने का मन बना रही हैं तो हूप ईयरिंग्स खरीदने का आइडिया भी लाजवाब है। गोल्ड की हूप ईयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल, बहुत ही क्लासी कॉम्बिनेशन है। इसे पहनकर न सिर्फ त्योहारों के जश्न में शिरकत करें, बल्कि उसे क्लासिक जूलरी पीस के तौर पर हमेशा के लिए सहेजकर भी रख सकती हैं। यकीन मानिए इनका फैशन सदाबहार रहेगा। 

अलग-अलग स्टाइल में अवेलेबल हैं हूप्स ईययरिंग्स

गोल्ड और मैटल के अलावा अब बीड्स, पर्ल, ग्लिटर जैसी कई वैराइटीज़ में ये अवेलेबल हैं जो  पार्टी के हिसाब से ज्यादा बेहतर हैं। लेकिन फेस्टिवल सीज़न में इन्हें करवाचौथ से लेकर दीवाली तक में साड़ी, सूट, अनारकली हर एक आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इनके साथ पोनीटेल हो ओपन हेयरस्टाइल दोनों बहुत जंचती है। तो सोचना क्या, हूप्स ईयररिंग्स को करें अपने एक्सेसरीज़ कलेक्शन में शामिल।

Pic Credit- Pinterest.com