Move to Jagran APP

हर तरफ नजर आ रहे हैं टूटे बालों के गुच्छे, तो Hair fall मैनेज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप टू स्टेप गाइड

गिरते-झड़ते बाल कई लोगों के लिए परेशानी की वजह होती है। इन दिनों लोग कई वजहों से Hairfall का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लगातार टूटते बाल चिंता विषय बन जाते हैं और हमारे बालों की खूबसूरती भी कम करने लगते हैं। ऐसे में अपने बालों को झड़ने और गिरने बचाने के लिए ये स्टेप-टू-स्टेप गाइड को फॉलो कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sun, 25 Aug 2024 07:20 AM (IST)
Hero Image
गिरते बालों को रोकेंगे ये उपाय (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हेयरफॉल (Hairfall) एक ऐसी स्थिति है, जब सिर से अनावश्यक ही बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं। लगभग सभी अपने जीवन में एक न एक बार इस स्थिति से जरूर गुजरते हैं। जमीन, बेड, पिलो, बाथरूम ड्रेन हर जगह बाल के टूटे हुए गुच्छे देख दिल टूट जाता है। एक अच्छी हेयर केयर रूटीन बालों में नई जान डाल कर इसे झड़ने से रोक सकती है। इसलिए हेयरफॉल मैनेज करने के लिए इस स्टेप टू स्टेप गाइड को फॉलो करें-

यह भी पढ़ें-  त्वचा का रूखापन हो या दाग-धब्बे और झुर्रियां, चुटकियों में दूर कर देगा देसी घी, बस ऐसे करें इस्तेमाल

हेयर ऑयलिंग

बालों में तेल से मालिश करने से स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, हेयर फॉलिकल को पोषण मिलता है, जिससे हेयरफॉल कम होता है। नारियल, कैस्टर ऑयल या फिर ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना कर के मालिश करें। शैंपू करने के 30 मिनट पहले मालिश करें और ऑयलिंग के बाद बालों को शावर कैप या टॉवल से लपेट कर रखें।

शैंपू

ऑयलिंग के आधे घंटे बाद अपने बालों को सूट करता हुआ शैंपू लगाएं। ध्यान रहें इनमें सल्फेट न हो। गर्म पानी से बालों को न धुलें। ठंड से बचना हो तो हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि गर्म पानी बालों की जड़ों को कमजोर करता है और इसके नेचुरल ऑयल को भी कम करता है, जिससे बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।

कंडीशनिंग

ये एक ऐसा स्टेप है, जिसे अक्सर लोग भूल जाते हैं या फिर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ये बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप है। ये बालों को नमी और पोषण देता है, जिससे बाल टूटने की संभावना कम होती है।

बालों को झाड़ना

धुलने के तुरंत बाद बालों में कंघी न चलाएं। इससे उनके टूटने की संभावना ज्यादा रहती है। हल्का सूखने पर बालों को मोटे दांत वाले कंघे से झाड़ें। जबरदस्ती खींच कर न झाड़ें। हल्के-हल्के हाथ से बालों की लटें सुलझाएं और टिप से लेकर नीचे तक कंघी चलाएं।

हेयरस्टाइल का ध्यान देना

झाड़ने के बाद जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं, तब अपने बालों की हेयरस्टाइल का ध्यान जरूर दें। ज्यादा खींच कर गूंथ कर चोटी करने से या फिर बहुत टाइट पोनी टेल करने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और टूटने पर मजबूर हो जाती हैं। इसलिए हल्की ढीली गुथी हुई चोटियां, जूड़ा बनाएं या फिर हल्का क्लच कर लें।

यह भी पढ़ें-  Skin Allergy के पीछे हो सकता है इन चीजों का हाथ, वक्त रहते आप भी हो जाएं सावधान!

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram