Strawberry Skin Benefits: बढ़ती उम्र में भी बने रहना है जवां, तो चेहरे पर लगाएं इस फल से बना मास्क
Strawberry Skin Benefits स्ट्रॉबेरी एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। सर्दियों के मौसम में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाता है साथ ही रंगत और टेक्सचर में भी सुधार करता है।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Strawberry Skin Benefits: बढ़ती उम्र में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है वरना शरीर से जल्दी चेहरे पर बुढ़ापा नजर आने लगता है। उम्र बढ़ने के साथ हेल्दी और जवां रहने का सबसे आसान तरीका है डाइट पर ध्यान देना। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीज़ों का सेवन करें। दूसरा सीक्रेट है चेहरे को जितना हो सके केमिकल से दूर रखें। नेचुरल चीज़ों से बने फेस पैक और मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। बॉडी को हाइड्रेट रखें और धूप से स्किन को बचाएं। अगर आपने इन 4 से 5 फॉर्मूलों को अपना लिया, तो यकीनन आप बढ़ती उम्र को आसानी से थाम सकती हैं।
जैसा कि आपको बताया कि नेचुरल चीज़ों से बने मास्क का इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए अपने स्किन केयर रूटीन में स्ट्रॉबेरी को शामिल करें। स्ट्रॉबेरी एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। सर्दियों के मौसम में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाता है साथ ही रंगत और टेक्सचर में भी सुधार करता है।इससे बने मास्क को चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। बैक्टेरिया और इंफेक्शन्स दूर रहते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं स्ट्रॉबेरी फेस मास्क और किन समस्याएं से दिलाता है ये मास्क राहत।
शहद-स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
स्किन को गहराई से नौरिश करने और विंटर्स में ड्राईनेस दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी को शहद के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें।पैक बनाने का तरीका- 3-4 स्ट्रॉबेरी लें और उसे अच्छे से मैश कर लें।
- अब इसमें आवश्यकतानुसार शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।- चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें फिर ये फेस पैक लगाएं।
- 20-25 मिनट तक इसे लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।- हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।