Stylish Blouse Designs: ब्लाउज़ के ऐसे डिज़ाइन्स, जिन्हें साड़ी के अलावा और भी तरीकों से कर सकते हैं कैरी
Stylish Blouse Designs आज हम आपके लिए एक ऐसा बजट सेविंग स्टाइलिंग आइडिया लेकर आए हैं जो स्योर आपको पसंद आएगा। साड़ी की जरूरत लगभग हर तीज-त्योहार में पड़ती है और इसके अलावा लहंगे और स्कर्ट के साथ भी चोली की जरूरत पड़ती है तो क्यों न इस तरह के ब्लाउज़ बनवाएं जिन्हें आप इन तीनों के साथ कर सकती हैं कैरी। ये रहे ब्लाउज़ के शानदार डिज़ाइन्स।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sat, 29 Jul 2023 02:37 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Stylish Blouse Designs: साड़ी में अपने लुक को अगर आप कुछ डिफरेंट बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए ज्यादा सोचने की नहीं, बल्कि जरूरत है ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने की, लेकिन हर एक मौके पर साड़ी तो नहीं पहन सकते ना, जैसे अगर घर में किसी की शादी है, तो जाहिर सी बात है आपने अलग-अलग फंक्शन्स के लिए अलग-अलग आउटफिट्स डिसाइड किए होंगे। किसी फंक्शन में सूट पहनेंगी, किसी में लहंगा, किसी में स्कर्ट तो किसी में शरारा। इतने सारे आउटफिट्स बनवाने या खरीदने में अच्छे-खासे पैसे भी लग जाएंगे, तो आज हम आपके इस प्रॉब्लम का एक ईजी सॉल्यूशन बताने वाले हैं, जिससे कम बजट में आप कई सारे लुक क्रिएट कर सकती हैं, तो इसके लिए आपको बस ब्लाउज़ में इन्वेस्ट करना है। मतलब ऐसा ब्लाउज़ बनवाएं जिसे आप साड़ी, स्कर्ट या लहंगे के साथ भी टीमअप कर सकें। इसके लिए किस तरह के ब्लाउज़ रहेंगे बेस्ट। आइए जानते हैं इस बारे में।
प्लन्जिंग नेक ब्लाउज़
View this post on Instagram
इस तरह के ब्लाउज़ को आप आराम से साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है और कॉन्फिडेंटली कैरी करेंगी, तो बेहद खूबसूरत भी नजर आएंगी। इसमें फ्रंट नेक थोड़ा डीप होता है, तो इसे आप साड़ी के पल्लू या लहंगे की चुन्नी के साथ थोड़ा कवर कर कंफर्टेबल रह सकती है।
बोट नेक ब्लाउज़
इस डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ को भी आप साड़ी, लहंगे या स्कर्ट के साथ पहनकर नजर आ सकती हैं स्टाइलिश। अगर आप फ्रंट या बैक में डीप नेक में कंफर्टेबल नहीं रहती, तो आपके लिए बोट नेक का ऑप्शन है हर तरीके से बेस्ट।
View this post on Instagram
पफ स्लीव ब्लाउज़
View this post on Instagram
थोड़ा पुराना है, लेकिन आज भी फैशन में इन है। इस तरह के ब्लाउज़ में ओवरऑल लुक बहुत ही डिफरेंट लगता है। इसमें थोड़ा और स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो शीयर बैक बनवाएं कुछ इस तरह। बाजू क्वार्टर स्लीव रहेगी, तो ज्यादा अच्छा है।
फुल स्लीव ब्लाउज़
इसका भी अलग ही ग्रेस है। वैसे फुल स्लीव ब्लाउज़ साड़ी के साथ ज्यादा फबते हैं, लेकिन आप इसे लहंगे के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।
View this post on Instagram
तो इतने सारे ऑप्शन्स में अब अपने स्टाइल और कंफर्ट के हिसाब से चुनें सही ब्लाउज़।