Summer Fashion: डे आउटिंग हो या शादी, गर्मियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल नजर आने के लिए ऐसे चुनें आउटफिट्स
Summer Fashion तपती दोपहर और सुहानी शाम वाले गर्मियोंं के मौसम में ऐसे आउटफिट्स ट्राई करें जो तन-मन को सुकून देने के साथ स्टाइलिश भी दिखें। फिर चाहे वो नॉर्मल आउटिंग में पहनी हो या फिर शादी के फंक्शन में।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Summer Fashion: इसमें कोई दो राय नहीं कि सर्दी सबका पसंदीदा मौसम है, लेकिन गर्मियां भी कुछ कम नहीं हैं। अगर खानपान की दोस्ती सर्दियों से रहती है, तो पहनावा गर्मियों में बाजी मार ले जाता है। ठिठुरती हवाओं और सर्द मौसम में पहनावे की अपनी सीमा होती है, लेकिन गर्मियां हैं कि मनपसंद पहनने का भरपूर मौका देती हैं। जो चाहे पहनिए, न रंग की चिंता, न कट की। गर्मियों में इतनी तरह के कपड़े पहने जा सकते हैं कि हर स्टाइल के आउटफिट्स रखने के लिए वॉर्डरोब छोटी पड़ जाए।
पहले रंग की बातयूं तो गर्मियों के रंग हलके यानी पेस्टल शेड्स हैं, लेकिन यह कोई लिखित नियम नहीं है। दरअसल, यदि आपको तीखी धूप में कहीं बाहर निकलना हो, तो लगता है कि गर्मी से बचने के लिए हलके रंग ही ठीक रहेंगे, लेकिन यदि आप गहरे रंग भी पहन लें तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। जैसे, यदि किसी बगीचे में समय बिताने जा रही हों, या कोई फैमिली पिकनिक हो, तो गहरे रंगों के आउटफिट्स भी पहन सकती हैं। पेड़ों की छांव में झरती पत्तियों के बीच रंग-बिरंगी चटाई पर बैठ कर सैंडविच कुतरते हुए प्रकृति का आनंद लेने के लिए डार्क पिंक, रेड, नेवी ब्लू जैसे रंग भी मुफीद रहेंगे।
क्या पहनेंखाने में क्या बनाएं के बाद यकीनन यह दूसरा सवाल है, जो स्त्रियों को सबसे ज़्यादा परेशान करता है! क्या पहनना है, इतना बड़ा सवाल है कि इसका जवाब खोजना अच्छे-अच्छों के वश में नहीं है। गर्मियों की यही खासियत है कि मिक्स एंड मैच की अपार संभावनाएं आपकी अलमारी में ही मौज़ूद रहती हैं। इस मौसम में तय रहता है कि यदि कोई कार्यक्रम दिन में हैं, तो हॉल में होगा। शाम को हैं, तो लॉन में होगा। अब बस यह देखना है कि जाना किस तरह के प्रोग्राम में है। कई बार परिवार में ही भरी गर्मियों में शादी निकल जाती है। जब शादी परिवार में है, तो लकदक तैयार भी होना है और आने वाले पसीने से भी जूझना है। ऐसे में कॉटन की हैवी साड़ी यानी जिस पर ज़री का काम हो, आपके लिए परफेक्ट होगी। साड़ी सूती होने से पसीना सूखता रहेगा और आप सादी-सी दिखने से भी बच जाएंगी।
- लहंगा पहनने का मन हो, तो कॉटन फैब्रिक पर बंधेज या लहरिया ट्राई करें। ये दिखने में खूबसूरत लगते हैं और गर्मियों में राहत देते हैं।- शादी के बाद शाम का रिसेप्शन है, तो अलग दिखना तो बनता ही है। ढाकाई जामदानी या लिनिन इस मौके के लिए परफेक्ट चॉइस है।- गर्मियों की खास बात यह है कि वेस्टर्न हर मौके पर फबते हैं। मैक्सी ड्रेस, शॉर्ट ड्रेस भी अच्छा विकल्प हैं। रंग और डिज़ाइन की तो इसमें इतनी वैरायटी रहती है कि चुनना मुश्किल होता है। Pic credit- pexels