Summer Hair Care: गर्मियों में इन वजहों से डैमेज होते हैं बाल, इन 8 टिप्स की मदद से करें इनकी देखभाल
चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की वजह से हमारी सेहत के साथ-साथ बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। गर्मियों में तेज धूप अकसर हमारे बालों की नमी छीन लेती है और बाल ड्राई और डैमेज लगने लगते हैं। इसकी वजह से इस मौसम में बाल बेजान नजर आते हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख आप अपने बालों की सही देखभाल (Summer Hair Care) कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों (Summer Season) में तेज धूप अकसर हमारी त्वचा और बालों को बेजान बना देता है। इस मौसम में सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि हमारे बालों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। धूप-धूल और पसीने की वजह से बालों की नमी छिन जाती है और बाल ड्राई और डैमेज लगने लगते हैं। सूरज की हानिकारक यूवी किरणें सिर्फ सेहत की नहीं, बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचाती है।
ये किरणें बालों के क्यूटिकल नष्ट कर देती हैं, जिससे वह टूटने लगते हैं। इतना ही नहीं सूरज की गर्मी से बालों का रंग भी खराब कर देती है और बालों का टेक्सचर भी बिगड़ता है, जिससे बाल बेजान हो जाते हैं। साथ ही गर्मी की वजह से स्कैल्प में सनबर्न भी हो सकता है। इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में इस मौसम अपने बालों की देखभाल के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
यह भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में नहीं होना चाहते गंजेपन का शिकार, तो डाइट में शामिल करें ये 5 जरूरी मिनरल्स
हेयर कट लें
गर्मियों में अकसर बड़े बालों को कैरी करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इस मौसम में 'शॉर्ट इज बेटर' का रूल अपना सकते हैं। हेयर कट लेकर अपने बालों को छोटे करवाने के कई फायदे होंगे। छोटे बालों की देखभाल करना आसान होता है। ऐसे में पुरुष 'बज कट्स' लें सकते हैं और महिलाएं रेगुलर ट्रिमिंग करवा सकती हैं।
स्कार्फ पहनें
गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए इन्हें धूप से बचाना जरूरी है। ऐसे में आप धूप से बचाव के लिए स्कार्फ की मदद ले सकते हैं। धूप में बाहर निकलने से पहले अपने सिर को स्कार्फ या गमछे से बांधने से बाल डैमेज होने से बचते हैं। आप इसे कुछ इस तरह बांध सकते हैं कि यह स्टाइल स्टेटमेंट लगे।बालों को टाइट बांधने से बचें
गर्मी में जितना हो सके अपने बालों को ढीला रखें। इस मौसम में चोटी, पोनीटेल जैसी टाइट हेयर स्टाइल करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से बालों में पसीना आ सकता है, जिससे डैंड्रफ और अन्य तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।