Move to Jagran APP

Nails Care Tips: गर्मियों में नाखूनों का भी रखें ख्याल, इन टिप्स की मदद से पाएं खूबसूरत नेल्स

Nails Care Tips अगर आप भी नाखूनों की समस्या से परेशान हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास घरेलू टिप्स... जिसे फॉलो कर आप अपनी नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 08 Jun 2023 12:03 PM (IST)
Hero Image
गर्मियों में नाखूनों को भी होती है देखभाल की जरूरत
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Nails Care Tips: त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई सारे उपाय करते हैं। लेकिन इन सबके बीच आप अपने नाखूनों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे नाखून बेजान होकर जल्दी टूटने लगते हैं।

अक्सर महिलाएं नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से नाखूनों की नमी खो जाती है। इससे आसपास की त्वचा भी ड्राई होने लगती है। ऐसे में आज आपको कुछ घरेलू उपाय बातएंगे, जिनकी मदद से नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानें...

मॉइस्चराइजर

अक्सर लोग हाथों की मॉइस्चराइज करते हैं, लेकिन नाखूनों को अनदेखा कर देते हैं। इस कारण नाखून में ड्राईनेस बढ़ने लगता है और ये बेजान हो जाते हैं। इसलिए नाखूनों पर भी मॉइस्चराइजर लगाएं। 

जैतून का तेल

स्वस्थ नाखून के लिए आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये नेल्स मजबूत करने में कारगर है। इसके लिए आप रात में सोने के समय नाखूनों पर जैतून के तेल से कुछ देर तक मालिश करें और अपने हाथों को दस्ताने से ढक लें। इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

पानी

कपड़े धोते समय, नहाते समय और भी कई काम होते हैं, जिसमें आप पानी का ज्यादा इस्तेमाल करती होंगी। इस दौरान आपके नाखून बिल्कुल सॉफ्ट हो जाते हैं और टूटने का भय रहता है। नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए ज्यादा देर तक पानी का उपयोग करने से बचें।

नींबू से मसाज करें

नींबू विटामिन-सी का बेहतरीन सोर्स है। ये नाखूनों को बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप नींबू के रस से आप हाथ-पैरों की नाखूनों पर मसाज कर सकते हैं । फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके नाखून चमकदार और साफ नजर आएंगे।

केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स अप्लाई न करें

नाखूनों पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। घरेलू नेल मास्क का उपयोग कर नाखूनों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

Picture Courtesy: Freepik