Move to Jagran APP

Tamannaah Bhatia Beauty Secret: खूबसूरत स्किन के लिए इन नैचुरल चीज़ों पर यकीन करती हैं तमन्ना भाटिया

Tamannaah Bhatia Skincare Secret खूबसूरत बेदाग़ त्वचा कौन नहीं चाहता। खासतौर पर सेलेब्स की स्किन के सभी क़ायल होते हैं। ऐसे ही तमन्ना भाटिया की खूबसूरत त्वचा के भी कई फैन्स हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी चमकती त्वचा के राज़ खोले हैं।

By Jagran NewsEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Wed, 14 Dec 2022 12:59 PM (IST)
Hero Image
Tamannaah Bhatia Skincare Secret: कॉस्मेटिक्स नहीं, बल्कि इन नेचुरल चीज़ों में छिपा है तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज़
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tamannaah Bhatia Skincare Secret: तमन्ना भाटिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो बाहुबली के बाद देश भर में पॉपुलर हो गईं। उनके फैन्स न सिर्फ उनकी एक्टिंग, बल्कि उनकी खूबसूरत स्किन के भी क़ायल हैं। तमन्ना अपनी स्किन की हेल्थ के लिए कॉस्मैटिक्स की जगह नैचुरल व घरेलू उपायों पर यकीन करती हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह अपने स्किन केयर में किन चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं।

ऐसा है तमन्ना भाटिया का स्किन केयर रूटीन

अपनी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए तमन्ना घर पर बने पैक्स का इस्तेमाल करती हैं। इन पैक्स में किचन में मौजूद चीज़ों को शामिल किया जाता है। तो आइए जानें कि तमन्ना की खूबसूरती के पीछे क्या राज़ छिपे हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं तमन्ना भाटिया का फेवरिट फेस पैक

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

तमनन्ना के पसंदीदा फेस पैक में आप अपनी स्किन के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। जिसके लिए आपको चाहिए:

  • एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर
  • एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
  • ऑरगैनिक शहद
उन्होंने वीडियो में बताया कि अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आप इस पैक में ज़्यादा शहद का प्रयोग कर सकती हैं। चंदन में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो रूखेपन से बचाते हैं और त्वचा को लचीला बनाते हैं। साथ ही चंदन फ्री-रैडिकल्स और सूजन से लड़ता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है।

घर पर बने स्क्रब को कैसे लगाएं?

वीडियो में तमन्ना भाटिया ने बताया कि एक फेस स्क्रब पैक को कैसे लगाना है:

  • जब आपका पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे त्वचा पर मसाज करते हुए धीरे-धीरे लगाएं।
  • ध्यान रहे कि इसे आंखों के आसपास न लगाएं या यह आंखों के अंदर न जाए।
  • कुछ मिनटों के लिए ही स्क्रब करें ताकि रेडनेस या इरिटेशन न हो।
  • पैक को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें।
  • यह पैक चेहरे से डेड स्किन को निकालता है, जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है।

ऐसे बनाएं हाइड्रेटिंग मास्क

तमन्ना ने हाइड्रेटिंग मास्क के बारे में भी अपने वीडियो में बताया है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से इस मास्क का उपयोग कर रही हैं। इसे बनाने के लिए दही, गुलाबजल और बेसन चाहिए होता है। बेसन में मौजूद प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स, दही के हाइड्रेटिंग गुण और गुलाब जल के एंटी-बैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण झुर्रियों को दूर रखते हैं, रेडनेस, चेहरे के बाल और एक्ने को कम करते हैं। इन सभी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Disclaimer:लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कई बार नैचुरल चीज़ों से भी त्वचा पर एलर्जी हो सकती है। ऐसे में किसी भी चीज़ के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। ऊपर बताई गई चीज़ें अगर स्किन पर जलन करती हैं, तो इसे फौरन पानी से धो लें और डॉक्टर से सलाह करें। 

Picture Courtesy: Instagram/tamannaahspeaks/