Move to Jagran APP

Teachers Day 2024 के लिए फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स, आपका लुक देख सहेलियों को भी होगी जलन

टीचर्स डे (Teacher’s Day 2024) पर अगर आप भी अपने लुक को लेकर कन्फ्यूज हैं या फिर इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips) जानना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इस खास दिन पर तैयार होने के लिए आउटफिट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल के बारे में बताएंगे जिसका ख्याल रखकर आप इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना पाएंगी।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 02 Sep 2024 07:28 PM (IST)
Hero Image
Teacher’s Day 2024: टीचर्स डे पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए रखें इन बातों का ख्याल (Image Source: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इस टीचर्स डे अगर आप भी एक शिक्षक को रोल निभाने जा रही हैं और अपने आउटफिट (Teacher’s Day Styling Tips) में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपके लिए हर छोटी-बड़ी डिटेल लेकर आए हैं, जिनका ख्याल रखकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं और अपनी सभी सहेलियों से बेहतर लुक पा सकती हैं। स्कूल या कॉलेज में कोई प्रोग्राम (Teacher’s Day Celebrations) हो या फिर टीचर्स डे से जुड़ा कोई और कार्यक्रम, हर मौके के लिए ये स्टाइलिंग टिप्स (Teachers Day Styling ideas for students) आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आइए जानें।

टीचर्स डे पर ऐसे करें खुद को स्टाइल

टीचर्स डे पर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो साड़ी सबसे बेहतर ऑप्शन है। ऐसा हो ही नहीं सकता कि इस पारंपरिक परिधान में आप खूबसूरत न दिखें, लेकिन जरूरी है इसे चुनने और स्टाइल करने का सही तरीका जानना। आइए आपको बताते हैं कि आप टीचर्स डे के लिए कौन-सी साड़ियां पहन सकती हैं।

कैसे चुनें परफेक्ट साड़ी?

कपड़े पर दें ध्यान

टीचर्स डे के लिए आप कॉटन, लिनन, जॉर्जेट या शिफॉन जैसी हल्के कपड़े की साड़ी चुन सकती हैं। ये कपड़े पहनने में आरामदायक होते हैं और आपको पूरे दिन कम्फर्टेबल फील कराते हैं।

कैसा हो डिजाइन?

आप प्लेन, प्रिंटेड, या एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी चुन सकती हैं। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो प्लेन साड़ी आपके लिए परफेक्ट होगी। वहीं, अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं तो प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Hartalika Teej पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत और स्टाइलिश, तो इन 'बो' ब्लाउज डिजाइन से पाएं एलिगेंट और क्लासी लुक

सही रंग भी है जरूरी

आप अपनी पसंद का कोई भी रंग चुन सकती हैं। हालांकि, हल्के रंग जैसे कि गुलाबी, नीला, हरा, पीला टीचर्स डे के लिए सबसे बेस्ट होते हैं।

ब्लाउज चुनने में न हो गलती

आप अपनी साड़ी के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पहन सकती हैं। आप बोट नेक, स्लीवलेस, या हाफ स्लीव्स वाला ब्लाउज चुन सकती हैं।

टीचर्स डे के लिए बेस्ट साड़ी ऑप्शन्स

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी सबसे आरामदायक और हल्की होती है। आप इसे ऑफिस में या स्कूल में पहन सकती हैं।

लिनन साड़ी

लिनन साड़ी भी कॉटन साड़ी की तरह ही कम्फर्टेबल होती है। यह गर्मियों के मौसम के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी बहुत ही खूबसूरत और फ्लोई होती है। आप इसे किसी स्पेशल ओकेजन के लिए पहन सकती हैं।

जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट साड़ी भी शिफॉन साड़ी की तरह ही फ्लोई होती है। यह थोड़ी भारी होती है लेकिन यकीन मानिए सही ढंग से स्टाइल करने पर बहुत ही खूबसूरत लगती है।

कैसे पूरा करें आउटफिट?

  • फुटवियर: आप साड़ी के साथ हील्स, फ्लैट्स या सैंडल पहन सकती हैं।
  • ज्वेलरी: आप अपनी साड़ी के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी पहन सकती हैं। आप झुमके, हार, या बैंगल्स पहन सकती हैं।
  • मेकअप: आप लाइट मेकअप करें। लिपस्टिक और ब्लश लगाएं।
  • हेयरस्टाइल: आप अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं या बन बना सकती हैं। आप चाहें तो बालों में फूल भी लगा सकती हैं।
  • बैग: आप एक छोटा सा बैग या क्लच लेकर जा सकती हैं।
  • परफ्यूम: आप एक हल्का परफ्यूम लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Hartalika Teej 2024 के मौके पर ब्लाउज सिलवाने के लिए खोज रही हैं परफेक्ट डिजाइन, तो यहां से लें आइडिया