Flowers For Skin & Hair: खूबसूरत स्किन के साथ बालों को मज़बूती देते हैं ये 7 ग़ज़ब के फूल
Flowers For Skin Hair आपने त्वचा पर गुलाबजल और बालों के लिए गुड़हल का इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो आज हम बता रहे हैं 7 फूलों के बारे में जो बालों और स्किन के लिए बेहतरीन साबित होते हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Mon, 30 Jan 2023 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Flowers For Skin & Hair: खूबसूरत स्किन और बाल कौन नहीं चाहता। इसे पाने के लिए हम क्या नहीं करते। एक से एक महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और ट्रीटमेंट पर भी पैसा खर्च करते हैं। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं त्वचा और बालों के लिए कुछ आसान उपाय जिसे आप कम पैसों में आज़मा सकते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं 7 ऐसे फूलों के बारे में जिनके प्राकृतिक गुण हमारी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं।
सूरजमुखी के फूल
सूरजमुखी के कुछ फूल लें और उन्हें सुखा लें। जब सूख जाएं, तो इसमें गुलाबजल या दूध मिलाकर मिक्सी में ग्राइन्ड कर लें। इससे आपकी त्वचा पर रौनक आएगी, टैनिंग हटेगी और स्किन जवां लगेगी।गुलाब का फूल
गुलाब की पत्तियों की तासीर ठंडी होती है और साथ ही इसमें मॉइश्चराइज़िंग गुण भी होते हैं। अगर आप अक्सर एक्ने से जूझती हैं, तो गुलाबजल आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। इतना ही नहीं इससे झांइयां, पिंपल्स और त्वचा की गर्मी भी दूर हो सकती है।
वॉटर लिली
पित्त से जुड़ी स्किन की समस्याओं को वॉटर लिली हल कर सकता है। यानी त्वचा पर रेडनेस, रैशेज़, पिंपल्स अक्सर रहते हैं तो आपको इस फूल का फेस मास्क तैयार करना चाहिए।कमल का फूल
गुलाब की तरह कमल का फूल ठंडक देने के साथ त्वचा को शांत करता है और इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। कमल के फूलों से बना फेस पैक, आपकी त्वचा की रंगत को निखारेगा, चमक लाएगा और साथ ही इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं।