Move to Jagran APP

मेकअप हटाने के लिए बेस्ट हैं ये Cleansing Oils, नहीं पड़ेगी मिसेलर वॉटर की जरूरत; स्किन भी रहेगी मुलायम

मेकअप हमारी खूबसूरती को कई गुना निखारता है लेकिन इसे सही तरीके से हटाना भी बहुत जरूरी है क्योंकि बिना अच्छे क्लींजर के यह स्किन पोर्स को ब्लॉक कर सकता है जिससे कील-मुंहासों की समस्या हो जाती है। ऐसे में Best Cleansing Oils जैसे कैमेलिया जोजोबा बादाम और नारियल तेल स्किन से मेकअप और डर्ट को आसानी से हटा देते हैं वो भी बिना स्किन को ड्राई किए।

By Jagran News Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:55 PM (IST)
Hero Image
Makeup हटाने में मदद करेंगे 7 Cleansing Oils, त्वचा भी नहीं होगी ड्राई (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेकअप करने से हमारी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, लेकिन इसे हटाना भी उतना ही जरूरी है। अगर मेकअप सही तरीके से न हटाया जाए तो ये स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, और ड्राइनेस जैसी कई स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं, इसलिए मेकअप रिमूव (Makeup Remove) करने के लिए अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है, जो मेकअप को पूरी तरह से हटा कर स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाए रखें। ऐसे में, कुछ बहुत ही हेल्दी और स्किन को हाइड्रेटेड रखने वाले ऑयल्स (Cleansing Oils) ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल मेकअप हटाने के लिए किया जा सकता है। ये स्किन से न केवल मेकअप रिमूव करते हैं बल्कि उन्हें बेहतर पोषण भी देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे 7 क्लींजिंग ऑयल्स के बारे में।

मेकअप हटाने के सबसे बेस्ट क्लींजिंग ऑयल

1) कैमेलिया ऑयल

यह ऑयल स्किन को गहराई से क्लीन करता है और साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है। कैमेलिया ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को रेजुवेनेट करते हैं और एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं।

2) जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल स्किन को हाइड्रेट करने के लिए जाना जाता है। यह स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाता है और स्किन के ऑयल बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।इससे मेकअप रिमूव करने से स्किन ड्राई नहीं पड़ती बल्कि और सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है।

3) सनफ्लावर ऑयल

सनफ्लावर ऑयल में विटामिन ई  होता है, जो स्किन को नमी और लचीलापन प्रदान करता है। यह मेकअप को बहुत ही स्मूदली हटाने में मदद करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें- शादी में परी से कम नहीं लगेंगी आप, ट्राई करें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्‍खे

4) जैतून का तेल

जैतून का तेल स्किन को गहराई से पोषण देता है और इसकी मॉइश्चराइजिंग क्वालिटी स्किन को ड्राई नहीं होने देती। यह स्किन पर सॉफ्ट और ग्लोइंग इफेक्ट छोड़ता है।

5) बादाम का तेल

बादाम का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को आराम देने के साथ-साथ मेकअप को आसानी से हटाता है।यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है और डलनेस को दूर करता है।

6) नारियल तेल

नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ उसे हेल्दी रखते हैं।यह स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है और मेकअप को रिमूव करता है।

7) अल्ट्रा लाइट क्लींजिंग ऑयल

कैमेलिया, रोजमेरी की पत्तियों के अर्क और ग्लिसरीन से बना ये क्लींजिंग ऑयल एक हल्का और नॉन-ग्रीसी क्लींजिंग ऑयल है जो स्किन से मेकअप और डर्ट को आसानी से हटा देता है। इसका टेक्सचर बहुत लाइट होता है और यह सभी स्किन टाइप्स के लिए सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें- गुलाब जल में मिलाकर लगा लें यह एक चीज, कुछ ही दिनों में चेहरे पर आ जाएगा चांद-सा निखार

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।