मेकअप करते वक्त ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं चेहरे का हुलिया, आज ही जानें क्या हैं वे Makeup Mistakes
मेकअप लगाने से हमारी खूबसूरती और निखरकर बाहर आती है लेकिन इस दौरान की गई छोटी-छोटी गलतियां (Make-up Mistakes) आपके चेहरे को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। एक्ने प्रोन स्किन के लिए ये गलतियां किसी बुरे सपने जैसी साबित हो सकती हैं। इसलिए इस बारे में जानना और उन गलतियों को करने से बचना बेहद जरूरी है। आइए जानें मेकअप करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Mistakes to Avoid for Good Skin: अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अक्सर हम मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप की मदद से हम अपने फेशियल फीचर को उभारने में मदद मिलती है, जो अच्छी बात है, लेकिन कई बार हम मेकअप करते समय कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिनसे हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है।
उस पर भी अगर आपको एक्ने की समस्या है, तो इन गलतियों की वजह से यह परेशानी और बढ़ सकती है। इसलिए मेकअप करते समय इन गलतियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट, डॉ. भाग्यश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि मेकअप करते समय किन बातों का ख्याल (Makeup Do's and Don'ts) रखना चाहिए। आइए जानते हैं उन बातों के बारे में।
अपना चेहरा और हाथ धोएं
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे और हाथ को अच्छे से धोएं, ताकि उन पर कोई गंदगी न रहे। ऐसा करने से चेहरे के पोर्स क्लॉग नहीं होंगे, जिससे एक्ने की समस्या कम होगी। साथ ही, साफ चेहरे पर मेकअप आसानी से लगता है और अच्छी फिनिशिंग मिलती है।यह भी पढ़ें: मोबाइल की 'Blue Light' आपको वक्त से पहले बना रही है बूढ़ा, जानें इससे बचने के आसान उपाय
View this post on Instagram
नॉन-कोमिडोजेनिक प्रोडक्ट चुनें
कोमिडोजेनिक उन प्रोडक्ट्स को कहा जाता है, जो त्वचा के पोर्स को क्लॉग कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप नॉन-कोमिडोजेनिक मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। इससे मेकअप पोर्स को बंद नहीं करेगा और एक्ने की समस्या कम होगी।साफ मेकअप ब्रश इस्तेमाल करें
मेकअप करने के लिए हमेशा साफ मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें। गंदे मेकअप ब्रश या स्पॉन्ज में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो एक्ने की वजह बनते हैं। इसलिए हर बार मेकअप करने के बाद ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर को अच्छे से साफ करें और हमेशा साफ ब्रश का ही इस्तेमाल करें।