Shoe Buying Tips: स्टाइलिश से ज्यादा जूतों का कंफर्टेबल होना है जरूरी, खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें
Shoe Buying Tips फुटवेयर्स सिर्फ पैरों को सपोर्ट ही नहीं देते बल्कि पैरों में होने वाली कई सारी दिक्कतों से भी दूर रखते हैं लेकिन इन्हें खरीदते वक्त ज्यादातर लोग इनके लुक पर फोकस करते हैं बल्कि फोकस और कई दूसरी चीज़ों पर होना चाहिए। आज के लेख में हम जानने वाले हैं जूते खरीदते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 25 Oct 2023 09:27 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Shoe Buying Tips: शूज खरीदने जब हम जाते हैं, तो शोरूम में लगे रंग-बिरंगे, अलग-अलग स्टाइल वाले जूतों पर सबसे पहले नजर जाती है, जिन्हें हम जरूरत न होने के बावजूद खरीद तो लेते हैं, लेकिन कई बार उन्हें बिना पहने ही कुछ महीनों बाद रिजेक्ट कर देते हैं। दूसरी वजह जो इन्हें रिजेक्ट करने की होती है वो है कंफर्टेबल न होना। पहनने पर पैर कटना, दर्द होना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो फिर मन मारकर इन्हें छोड़ना ही पड़ता है, तो अगर आप चाहते हैं ऐसा फुटवेयर लेना, जिसे पहनकर आप पूरी तरह से कंफर्टेबल रह सकें, तो इसके लिए इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जान लेते हैं इस बारे में।
कहां पहनना है?
खरीदने से पहले ये डिसाइड कर लें कि आप किस पर्पज से ले रहे हैं, मतलब आपको ट्रैवलिंग के लिए लेना है, ऑफिस के लिए, पार्टी के लिए या फिर नॉर्मल आउटिंग या जॉगिंग के लिए। ये क्लीयर रहेगा, तो जूते खरीदने में आसानी रहेगी।
मैटेरियल पर ध्यान दें
ज्यादातर लोग जूते खरीदते वक्त लुक और कीमत को देखते हैं, लेकिन पहनने के बाद पता चलता है कि वो बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं है। कई बार तो इनकी वजह से चोट भी लग जाती है। इसकी एक वजह जूते का मैटेरियल हो सकता है। स्पीड के लिए बने जूते आपको कंफर्ट और सपोर्ट नहीं देंगे। इसलिए खरीदते वक्त आपका फोकस मैटेरियल, कंफर्ट और सपोर्ट पर होना चाहिए, न कि स्टाइल और प्राइस पर।ब्रांडेड जूते ही खरीदें
आजकल कपड़ों से लेकर मेकअप प्रोडक्ट्स, हेयर हर एक चीज़ की कॉपी बाजार में मौजूद है, जिनमें फुटवेयर्स भी शामिल हैं। स्टाइलिश दिखने वाले शूज़ जब कम कीमत पर हमें नजर आते हैं, तो लगता है ले लो, लेकिन बाद में ये हफ्ते भर भी हमारे शरीर का बोझ नहीं उठा पाते। कभी सोल निकल जाता है, तो कभी सिलाई खुलने लगती है। इसलिए जूते खरीदते वक्त हमेशा ब्रांड देखें। जो कंफर्ट देने के साथ ही सालों साल आपका साथ भी निभाते हैं।
ये भी पढ़ेंः- आउटफिट्स की तरह फुटवेयर्स में भी वैराइटी है जरूरी, इन टिप्स के साथ करें अपना शू रैक कम्प्लीट
Pic credit- freepik