Move to Jagran APP

Makeup Tips: फेस पाउडर चुनते और अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, मेकअप दिखेगा फ्लॉलेस

Makeup Tips मेकअप के बाद चेहरा एकदम से अलग न लगने लगे इसके लिए बेहद जरूरी है मेकअप के हर एक स्टेप के बारे में सही से जानना और प्रोडक्ट का सही तरह से इस्तेमाल करना। फेस पाउडर का मेकअप के दौरान कैसे करना है इस्तेमाल और इसे खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान। जान लें यहां इसके बारे में।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 27 Dec 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
Makeup Tips: कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Tips: फेस पाउडर को ही कॉम्पैक्ट पाउडर के नाम से भी जाना जाता है, जो मेकअप का एक जरूरी हिस्सा होता है। मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए फेस पाउडर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन इसके एप्लीकेशन और कौन सा पाउडर चुनना चाहिए...इसे चेहरे अक्सर महिलाएं कनफ्यूज रहती हैं, तो आज के लेख में हम मेकअप को फ्लॉलेस दिखाने में फेस पाउडर कैसे करता है सपोर्ट, जानेंगे इस बारे में। 

स्किन टाइप और कॉम्पैक्ट शेड

फेस पाउडर के बारे में कहा जाता है कि जितना महंगा उतना अच्छा, लेकिन ये गलत है। महंगा नहीं बल्कि ये आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ होना चाहिए। मतलब देखकर ऐसा न करें कि आपने पाउडर इस्तेमाल किया है। पूरी तरह से नेचुरल लगना चाहिए। किसी वजह से स्किन टोन से मैचिंग पाउडर नहीं मिलता, तो ट्रांसल्यूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें।

तरह-तरह के फेस पाउडर

⇛ लूज पाउडरः यह देखने में नॉर्मल पाउडर की तरह ही लगता है और स्किन को इवन कर हल्की चमक देता है।

⇛ प्रेस पाउडरः मेकअप के बाद टचअप के लिए इसी पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

⇛ शीयर पाउडरः इस पाउडर का इस्तेमाल चेहरे को एक्स्ट्रा ग्लो। देने के लिए हमेशा मेकअप के बाद किया जाता है।

⇛ मैट पाउडरः यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल एब्जॉर्ब करने के काम आता है। 

कैसे पहचानें सही पाउडर?

- अच्छी क्वॉलिटी का फेस पाउडर हल्का और सिल्की टेक्सचर वाला होता है। मतलब ये चेहरे पर सेट होकर नेचुरल लुक देता है।

- खराब क्वॉलिटी का फेस पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर महीन रेखाएं नजर लगती हैं। मेकअप पैची दिखने लगता है।

कॉम्पैक्ट कैसे लगाएं? 

- कॉम्पैक्ट लगाने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ लें। इससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और एक्स्ट्रा ऑयल भी हट जाता है। इसके बाद मेकअप ब्रश की फेस पाउडर लगाएं। 

- फेअर स्किन के लिए पिंक अंडर टोन का कॉम्पैक्ट खरीदें, वहीं सांवली रंगत के लिए ऑरेंज अंडर टोन वाला कॉम्पैक्ट पाउडर लें।

अगर आप कौन सा फेस पाउडर खरीदें इसे लेकर कनफ्यूज़ हैं, तो आप Arcelia ब्रांड का focus on me कॉम्पैक्ट ट्राई कर सकती हैं। जो आपको देगा रेडिेएंट लुक। साथ ही ये स्किन को हाइड्रेट भी रखता है। इस कॉम्पैक्ट के इस्तेमाल से स्किन एकदम स्मूद और नेचुरल नजर आती है। 

⇛ स्पंज से फेस पाउडर न लगाएं, क्योंकि यह अच्छी-खासी मात्रा में पाउडर सोख लेता है। 

⇛ गर्मियों केलिए वॉटरप्रूफ कॉम्पैक्ट बेस्ट रहता है। ऑयली  स्किन। है, तो शिमर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना अवॉयड करें।

⇛ सेंसिटिव स्किन होने पर मिनरल बेस्ड पाउडर का ही इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ेंः- लुक को इन्हैंस करने के लिए ब्रॉन्जर का करें इस्तेमाल, जान लें अप्लाई करने का सही तरीका

Pic credit- freepik