Move to Jagran APP

कौन-सा शैंपू है आपके लिये बेहतर

क्या आपको पता है कि बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के शैंपू में से आपके लिये कौन सा बेहतर है?

By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 01:35 PM (IST)
Hero Image
कौन-सा शैंपू है आपके लिये बेहतर

बाल धोने के लिये शैंपू का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले हजारों तरह के शैंपू में से आपके लिये कौन सा बेहतर है इसका फैसला आप कैसे करेंगे। आज हम आपको बता रहे हैं कि आपके बालों के लिये कौन सा शैंपू बेहतर होगा।
- बाल धोने के बाद भी थोड़े समय में ही अगर आपके बाल तैलीय हो जाते हैं तो आपको ऑयली हेयर वाला शैंपू प्रयोग करना चाहिये। इसमें आमोनियम लॉरेल सल्फेट की मात्रा अधिक होती है जो आपके बालों में से अतिरिक्त तेल निकाल देगी।
- पतले बाल होने पर आपको ऐसा शैंपू प्रयोग करना चाहिये जिसमें क्लीजिंग एजेंट की मात्रा ज्यादा हो क्योंकि पतले बालों में जरा सी धूल और चिपचिपाहट होने पर वह टूटने लगते हैं।
- अगर आपके बाल मोटे और घने हैं तो आपके शैंपू में क्लींजर के साथ-साथ कंडीशनर का होना भी बहुत जरूरी है इससे बालों की गंदगी तो हटेगी ही साथ ही कंडीशनर से उन्हें पोषण भी मिलेगा।

- जो लोग बालों में कलर करते है उन्हें वेजीटेबल डाई से बने कलर रिफ्रेशर शैंपू का प्रयोग करना चाहिये। इससे आपके कलर किये हुए बालों को प्रोटेक्शन तो मिलेगा ही साथ ही बालों में प्राकृतिक चमक भी आयेगी।
पढ़ें: अगर बाल जल्दी सफेद हो गए हैं तो अपनाओं ये उपाय
-ड्राई हेयर के लिये एसेंशियल ऑयल युक्त शैंपू का ही चुनाव करें। जिसमें कोकोनट ऑयल, ग्रेपसीड ऑयल या एवाकेडो ऑयल अवश्य हो।

- अगर आप अपने बालों में स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो आपको अपने बालों से कैमिकल के हानिकारक प्रभाव को कम करने के लिये क्लैरिफाइंग शैंपू का प्रयोग करना चाहिये। ये आपके बालों की डीप क्लींजिंग करके बालों को कैमिकल के नुकसान से बचायेगा।
पढ़ें: टैनिंग को कहे बाय-बाय, अपनाये ये घरेलू उपाय