Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Cotton Saree Care: अगर आप अपनी मनपसंद कॉटन की साड़ियां को चाहती हैं लंबे समय तक पहनना, तो ऐसे करें उनकी देखभाल

Cotton Saree Care गर्मियों में कॉटन की साड़ियां सबसे ज्यादा पहनी जाती हैं। ये कंफर्टेबल होने केे साथ ही क्लासी भी लगती हैं। लेकिन इनकी केयर का तरीका भी थोड़ा अलग होता है तो अगर आप भी अपने कॉटन की महंगी साड़ियों को सालों- साल चलाना चाहती हैं उनकी चमक को लंबे समय तक बरकरार रखना चाहती हैं तो ऐसे करें उनकी केयर।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 27 Aug 2023 01:29 PM (IST)
Hero Image
Cotton SareeCare: कॉटन साड़ी की ऐसे करें देखभाल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cotton Saree Care: कॉटन साड़़ियों की बात ही अलग होती है। पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल और दिखने में बेहद क्लासी। कॉटन साड़ियों को आप ऑफिस से लेकर डे आउटिंग, किटी पार्टीज यहां तक कि शादी-ब्याह जैसे मौकों पर भी कैरी कर सकती हैं। तरह-तरह के रंगों, डिज़ाइन में अवेलेबल इन साड़ियों को अगर आप लंबे समय तक पहनना चाहती हैं, तो इनकी सही देखभाल है बहुत जरूरी। आइए जान लेते हैं कैसे करें इनकी केयर। 

ऐसे करें कॉटन साड़ी की देखभाल

वैसे तो इनकी देखभाल कोई बहुत बड़ा टास्क नहीं, लेकिन फिर भी कुछ चीज़ों का ध्यान रखना जरूरी है। 

1. कॉटन साड़ी को खरीदकर डायरेक्ट पहनने से पहले पहले उसे गुनगुने पानी में रॉक सॉल्ट मिलाकर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से साड़ी का कलर पक्का हो जाता है।

2. इस बात का खास ध्यान रखें कि कॉटन साड़ी को हमेशा बाकी कपड़ों से अलग धोना है।

3. कॉटन साड़ी को कभी भी डिटर्जेंट में भिगाने की गलती न करें।

4. कॉटन साड़ी कड़क बनी रहे, इसके लिए उसे स्टार्च ज़रूर करें। जो आपको आसानी से बाज़ार में मिल जाएगा, लेकिन इसके अलावा चावल को बनाने में इस्तेमाल हुए पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

5. स्‍टार्च के बाद भी साड़ी को साफ पानी से धोना है, इससे साड़ी पर सफेद धब्‍बा नहीं नजर आते।

6. कॉटन साड़ियों को धोने के बाद तेजी से नहीं निचोड़ना वरना शेप बिगड़ जाता है। 

7. कॉटन साड़ी को तेज धूप में नहीं बल्कि छांव में सुखाएं

8. पूरी तरह सूखने के बाद नहीं, बल्कि इन साड़ियों को हल्का गीला रहने पर ही प्रेस कर लें।

9. कॉटन साड़ी को रखने के लिए कागज के कवर/लिफाफे का इस्तेमाल करें।

10. कॉटन की साड़ी अक्सर फॉल की तरफ़ से डैमेज होती है, इसलिए इस्तेमाल के बाद हल्के ब्रश से फॉल में लगी गंदगी को साफ़ करके रखें।

Pic credit- freepik