Move to Jagran APP

Makeup Tips: क्या करें जब जल्दबाजी में लग जाए बहुत ज्यादा मस्कारा?

मेकअप करना जहां कुछ महिलाओं को बाएं हाथ का काम लगता है वहीं कुछ महिलाएं के लिए दो हाथ भी कम पड़ जाते हैं। नो डाउट मेकअप करना आसान नहीं होता और कई बार जल्दबाजी में कई सारी गलतियां भी हो जाती हैं। ऐसे में इन गलतियों को सुधारने के लिए आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए। आज जानेंगे मस्कारा अप्लाई करने के टिप्स।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:13 AM (IST)
Hero Image
Mascara Applying Tips: ऐसे हटाएं एक्स्ट्रा मस्कारा
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mascara Applying Tips: जल्दबाजी में मेकअप करते वक्त कई बार ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिन्हें ठीक करने का कोई उपाय ही नहीं सूझता। ऐसे में कई बार पूरा मेकअप रिमूव करना पड़ता है और फिर से उसे अप्लाई करना पड़ता है। इससे समय के साथ मेकअप प्रोडक्ट्स की भी बर्बादी होती है, तो जल्दबाजी में या सही जानकारी न होने के चलते कभी मस्कारा जरूरत से ज्यादा लग जाए, तो उसे कैसे ठीक करना है आज हम इसी के टिप्स एंड ट्रिक्स जानेंगे। 

मस्कारा एक्स्ट्रा लग जाए तो करें ये उपाय

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

जब कभी पलकों पर जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाए, तो इसे हटाने के लिए कटोरी में नारियल तेल की कुछ बूंदें लें। इसमें इयरबड्स को डुबोकर हल्के हाथों से पलकों पर डैब करते हुए एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं। पलकों को तेजी से प्रेस न करें। इससे पूरा आई मेकअप खराब हो सकता है।

गुलाबजल

पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल भी काफी कारगर है। इसके लिए इयरबड में थोड़ा सा गुलाबजल लगाएं और इससे पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं।

ये टिप्स भी आएंगे काम

- एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए आंखों को तेजी से प्रेस न करें क्योंकि इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। 

- एक पल के लिए फाउंडेशन और लिप मेकअप में जल्दबाजी चल जाएगी, लेकिन आई मेकअप आराम से ही करें। 

- आंखों से जुड़े कोई भी प्रोडक्ट्स खराब क्वॉलिटी का न खरीदें। क्वॉलिटी चीज़ों में ही इनवेस्ट करें। 

- मस्कारा को लगाते समय हमेशा ब्रश को एक बार साइड से पोछ लें, इससे ब्रश पर लगा एक्स्ट्रा लिक्विड वहीं रह जाएगा। मस्कारा की हमेशा दो कोटिंग लगाएं। 

इन टिप्स की मदद से आप सही तरीके से मस्कार अप्लाई कर सकती हैं, साथ ही अगर कभी ये एक्स्ट्रा हो जाए, तो उसे आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं। है ना काम के टिप्स। 

ये भी पढ़ेंः- खाने के साथ स्किन केयर में भी करें कद्दू का इस्तेमाल, मिलेगी गजब की चमक

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram