Top Styling: दुपट्टे की मदद से बनाएं पार्टी या ऑफिस के लिए स्टाइलिश टॉप, बेहद आसान तरीके से
Top Styling अचानक से किसी पार्टी में जाना है और आपको अपनी वॉर्डरोब में कुछ भी स्टाइलिश ऑप्शन नजर नहीं आ रहा तो ऐसे में आप दुपट्टे की मदद से तैयार कर सकती हैं मिनटों में बिना पैसे खर्च किए फैंसी टॉप। कैसे? आइए जानते हैं।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 26 Apr 2023 08:24 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Top Styling: ऑफिस वेयर्स में तो एक बारगी रिपीटिशन चल भी जाते हैं, लेकिन किसी खास मौके पर जैसे- शादी हो या कोई इवेंट, ऐसे में जब तक नए कपड़े न पहनो फील ही नहीं आता। लेकिन हर एक मौके के लिए बार-बार नए कपड़े खरीदना कहीं से भी समझदारी भरा सौदा नहीं। अच्छा ये होगा कि आप कपड़ों को मिक्स एंड मैच करने का फंडा सीखें या फिर मौजूदा चीज़ों से कैसे नए आउटफिटस तैयार किए जा सकते हैं इसके बारे में जानें।
आज हम आपके लिए ऐसा ही एक आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें दुपट्टे की मदद से आप तैयार कर सकती हैं शानदार टॉप। जिसे आप अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग बॉटम्स के साथ पेयर कर नजर आ सकती हैं बेहद स्टाइलिश।तो कैसे दुपट्टे की मदद से आप बना सकती हैं फैंसी टॉप, देखें इस वीडियो में...
अलग-अलग बॉटमवेयर्स के साथ करें कैरी
- इस टॉप को आप जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। ट्रिप पर आप इसे शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।
- ऑफिस वेयर में स्टाइिश नजर आने के लिए इसे ट्राउजर और मैचिंग ब्लेजर के साथ टीमअप करें।
- एक दूसरा ऑप्शन पेंसिल स्कर्ट के साथ भी पहनने का है।- वैसे साड़ी के ब्लाउज़ के रूप में भी आप इस टॉप को कैरी कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी में अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो कुछ इस तरह का फैंसी ब्लाउज़ ही जंचेगा।