Move to Jagran APP

गर्मियों में पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन, तो आजमाएं ये 3 तरह के Anjeer Face Packs

गर्मियों में अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। धूप धूल और प्रदूषण की वजह से स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए हम आपको ऐसे फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका चेहरा खिल उठेगा। हम बात कर रहे हैं Anjeer Facepack की। इसे बनाना बेहद आसान होता है और स्किन को कई फायदे भी मिलते हैं। आइए इस बारे में और जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 01 Jun 2024 06:21 PM (IST)
Hero Image
ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें Anjeer Face Packs (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में तेज धूप, गर्म चलती हवाएं और लगातार बढ़ता तापमान स्किन को कई तरह से प्रभावित करते हैं। सूरज से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणों से स्किन रैशेज, दाग धब्बे, झुर्रियां और डलनेस जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। ऐसे में स्किन केयर के लिए अंजीर से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना, स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में सहायक हो सकता है।

अपने अलग स्वाद की वजह से अंजीर को लगभग सभी खाना पसंद करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अंजीर कई तरह के पोषक गुणों से भरा होता है। जिसे खाने से जितना फायदा पहुंचाता है, उतना ही इसका फेस पैक भी लाभकारी होता है। इससे बने फेस पैक को लगाने से स्किन पर एजिंग की समस्या नहीं होती। साथ ही, ये स्किन को ग्लोइंग बनाता है और हाइड्रेटेड भी रखता है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट,स्मूद और खिली खिली सी नजर आती है। तो आइए जानते हैं इन्हें बनाने के बारे में

स्किन के पोषण और सॉफ्टनेस के लिए ऐसे बनाएं अंजीर फेस पैक

गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखने और सम्पूर्ण पोषण देने के लिए अंजीर से बना ये फेस पैक काफी लाभदायक होगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में रातभर भिंगोकर पिसे हुए अंजीर के पेस्ट एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर चारों तरफ अच्छे से लगाएं।10–15 मिनट बाद सूख जाने पर इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें।आप देखेंगे कि स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आने लगी है।

यह भी पढ़ें: सोते समय की जाने वाली ये गलतियां बना देंगी उम्र से पहले बूढ़ा, दिखने लगेंगे चेहरे पर Wrinkles

स्किन से  दाग धब्बों को दूर करने के लिए अंजीर से ऐसे बनाएं फेस पैक

मिनरल्स, फास्फोरस, विटामिन बी और विटामिन सी जैसे स्किन संबंधी गुणों से भरपूर अंजीर का फेस पैक दाग धब्बों को दूर करने में सहायक होगा। इसके लिए रातभर भींगे हुए अंजीर का पेस्ट तैयार करें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस और विटामिन ई की बूंदे डालकर अच्छे से मिक्स करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 12- 15 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें। ध्यान रखें कि आंखों के आस-पास के इलाके पर इसे लगाने से बचें।

स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए बनाएं फेस पैक

नेचुरल ग्लोइंग स्किन की चाहत तो सभी की होती है ऐसे में अंजीर से बना ये फेस पैक आपकी चाहत को जरूर पूरा करेगा। इसे बनाने के लिए रातभर भींगे हुए अंजीर के पेस्ट में 2 चम्मच शहद और कुछ बूंदे बादाम के तेल को डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 10- 15 मिनट बाद सूखने पर इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें।

यह भी पढ़ें: चेहरे से झाईयां और कालापन दूर करेंगे Mulethi Facepacks, लौट आएगा चेहरे का नूर

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram