Homemade Face Packs: चेहरे पर इंस्टेंट चमक लाएंगे धनिया पत्ती से बने ये 5 फेस पैक, जानें इसे बनाने का तरीका
इन दिनों धूप धूल और मिट्टी की वजह से हमारी त्वचा कई समस्याओं का शिकार हो जाती है। इसकी वजह से हमारा चेहरा डलरूखा और सूखा नजर आने लगता है। ऐसे में केमिकल युक्त प्रोक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन को अन्य नुकसान होने लगते हैं। अगर आप भी अपनी खोई खूबसूरती प्राकृतिक तरीके से वापस पाना चाहते हैं तो ये होममेड फेस पैक ट्राई करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Face Packs: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में अनहेल्दी आदतों की वजह से चेहरे की खूबसूरती कहीं गुम सी गई है। हमें अब खुद के लिए समय ही नहीं मिलता। धूप, धूल, धुआं,प्रदूषण ,सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम हमारे चेहरे पर अपना प्रभाव छोड़ते है। इसके परिणामस्वरूप चेहरा डल, रूखा-सूखा बेजान, पपड़ीदार और झुर्रियों भरा नजर आने लगता है।
ऐसे में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इन्हें और नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आप होममेड चीजों की मदद से अपनी खोऊ हुई खूबसूरती वापस पा सकते हैं। हरी धनिया की पत्तियों से बने कुछ फेस मास्क चेहरे को अंदर से पोषण देकर फिर से नर्म,मुलायम,खूबसूरत, और खिला-खिला बनाएं रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ फेस मास्क के बारे में-
यह भी पढ़ें- इन मल्टीटास्क प्रोडक्ट्स को करें अपने मेकअप किट में शामिल और बचाएं ढेर सारे पैसे
धनिया पत्ती और एलोवेरा जेल फेस मास्क
धनिया पत्ती के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें थोड़ा सा शहद भी अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं।
धनिया पत्ती और नारियल का दूध फेस मास्क
धनिया पत्ती के पेस्ट में थोड़ा सा नारियल का दूध और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर लगाएं और 20-25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।धनिया पुदीना और नारियल फेस मास्क
इसे बनाने के लिए एक बड़ा आलूबुखारा में बराबर मात्रा में धनिया और पुदीना के पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं और फिर 20- 25 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।