Move to Jagran APP

बहुत ही कम बजट में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए इन आइडियाज़ को करें ट्राय

फैशनेबल और ग्लैमरस दिखने के लिए हर बार महंगी शॉपिंग करना जरूरी नहीं। जरूरी है थोड़ा-बहुत फैशन का सेंस होना। अगर आप हर मौके पर कुछ नया लुक कैरी करना चाहती हैं तो यहां दिए गए हैक्स आएंगे आपके बहुत काम।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 13 Sep 2021 11:48 AM (IST)
Hero Image
पिंक कलर के शरारा साड़ी में शिल्पा शेट्टी
त्योहारों का सीज़न हो चुका है स्टार्ट। जिसमें पूजा-पाठ, घर सजाने और साफ करने के साथ ही साथ एक और चीज़ सबसे जरूरी होती है और वो है आप उस खास अवसर पर क्या पहनने वाली हैं। सितंबर के जाते ही शुरू हो जाएंगी दुर्गा पूजा, दशहरा और करवाचौथ की तैयारियां। तो इन मौकों के लिए क्या पहनने वाली हैं इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें तो बेहतर रहेगा।

ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज़ दे रहे हैं जिसके लिए आपको महंगी शॉपिंग की जरूरत नहीं, बल्कि बहुत ही कम बजट में बूटीक या अपने टेलर से आप इन आउटफिट्स को बनवा सकती हैं। 

शरारा साड़ी

शिल्पा शेट्टी का ये सॉलिड पिंक ऑर्गेन्जा रफल शरारा साड़ी है फेस्टिवल से लेकर करवाचौथ, यहां तक कि ऑफिस के किसी इवेंट या शादी-ब्याह में भी पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन। तो इसके लिए आप ऑर्गेन्जा फैब्रिक से इस तरह की साड़ी बूटिक वगैरह से भी बनवा सकती हैं। जहां ब्रांड की अपेक्षा तो कम ही पैसे लगेंगे और पूरा का पूरा स्टाइल भी मिल जाएगा आपको। 

 

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

चोली, स्कर्ट और किमोनो

यामी गौतम का यह लुक जितना अलग है उतना ही स्टाइलिश भी। यामी ने स्कर्ट के साथ टाई-अप चोली और शीयर सिल्क ऑर्गेन्जा प्रिटेंड किमोनो जैकेट कैरी किया हुआ है। जो उनपर ही नहीं आप भी अगर पहनें तो बहुत खूबसूरत लगेगा। तो इसे भी आसानी से अपने टेलर या बूटीक में डिज़ाइन करवाया जा सकता है। तो अपनी पसंद का प्रिंट चुनें और रेडी करवा लें आगे आने वाले फंक्शन्स के लिए।

 

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

लहंगा

कैंडी पिंक जॉर्जेट बांधनी स्कर्ट, एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ और दुपट्टे के क्लासिक कॉम्बिनेशन में जितनी खूबसूरत मौनी रॉय नजर आ रही हैं उतनी ही आप भी नजर आ सकती हैं। पिंक की जगह आप बांधनी के येलो, लाइट ब्लू, पर्पल कलर्स भी ट्राय कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा बहुत ही कम बजट में आप बूटीक या टेलर से बनवा सकती हैं। दुपट्टे का कलर लहंगे से अलग भी होगा तो बुरा नहीं लगेगा।

 

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

कुर्ता-शरारा

माधुरी दीक्षित की तरह आप कुर्ते को शरारा के साथ पेयर करें। ये सोचकर भले ही आपको यूनिक और स्टाइलिश न लगे लेकिन पहनने के बाद हर कोई आपको नोटिस जरूर करेगा इसकी गारंटी है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Qbik (@qbikofficial)

जंपसूट साड़ी

बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश आउटफिट है। जिसमें शिल्पा गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने जंपसूट साड़ी पहना है। तो क्यों न इस बार शादी-ब्याह, फेस्टिवल या कॉकटेल पार्टी में आप कुछ ऐसा आउटफिट ट्राय करें। बूटीक से इस तरह के आउटफिट्स बजट में रेडी करवाए जा सकते हैं।  

 

View this post on Instagram

A post shared by Qbik (@qbikofficial)

 तो काफी सारे ऑप्शन्स आपको यहां मिल चुके हैं। तो बिना देर किए अभी से लग जाएं तैयारियों में।

Pic credit- afashionistasdiaries/Instagram