Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pimple Face Pack: मुहांसों की वजह चेहरे पर हो गए हैं दाग और गड्ढे, तो इन 2 होममेड मास्क से पाएं निखरी त्वचा

Pimple Face Pack गर्मियां आते ही अक्सर लोग मुहांसों की वजह से परेशान होने लगते हैं। इस मौसम में पिंपल्स के साथ ही इससे होने वाले दाग और गड्ढे चेहरे का निखार छीन लेते हैं। ऐसे में आप इन दो होममेड फेस पैक से अपनी खूबसूरती पा सकते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 03 May 2023 01:26 PM (IST)
Hero Image
दाग और गड्ढे से छुटकारा पाने के लिए जरूर ट्राई करें ये होममेड फेस पैक

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pimple Face Pack: गर्मियों का मौसम आते ही हमारी जीवनशैली में तेजी से बदलाव होने लगता है। इस मौसम में लोग अक्सर ऐसे कपड़े और फूड आइटम्स खाना पसंद करते हैं, जो उन्हें धूप और गर्मी से राहत दिलाए। इस मौसम में सेहत के साथ ही त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी लोगों के लिए परेशानी बनी रहती है। खासतौर पर गर्मियों में मुहांसों की समस्या अक्सर लड़कियों को परेशान करती है।

ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स की वजह से अक्सर त्वचा पर साइड इफेक्ट्स होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर होने वाले इन पिंपल और इनकी वजह से हुए दाग-धब्बों और गड्ढों से परेशान हैं, तो इन दो होममेड फेस पैक से इस समस्या में राहत पा सकते हैं।

पिंपल के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 10 से 12 फूल के पत्ते
  • 5 से 6 फूल
  • 2 चम्मच पानी

ऐसे बनाएं फेस पैक

  • होममेड फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले सदाबहार के फूल और पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लें।
  • अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है, तो इसमें पानी मिलाकर इसे पतला कर लें।
  • अब इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
  • आधे घंटे बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • 15 मिनट बाद सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।
  • गर्मियों में आप इस फेस पैक को नियमित या एक दिन छोड़कर भी सकती हैं।
  • पेस्ट बनाने के जगह आप इसका रस निकालकर कॉटन की मदद से भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।

दाग-गढ्ढों के लिए फैसपैक

सामग्री

  • 10 से 15 सदाबहार के सफेद फूल
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 10 बूंद गुलाब जल

ऐसे तैयार करें फेसपैक

  • सबसे पहले फूल को अच्छे से मैश कर लें।
  • अब इसमें मुल्तानी मिट्टी को डालकर मिक्स कर दें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस तैयार फेसपैक को अपने चेहरे पर लगातार 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
  • मसाज करने के लिए इस पेस्ट को 10 मिनट कर त्वचा पर लगा छोड़ दें।
  • कुछ महीने तक नियमित रूप से इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपको
  • दाग और गड्ढों से राहत मिल जाएगी।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik