Home Remedies for Pimples: हर दूसरे दिन आ जाते हैं चेहरे पर पिंपल-मुंहासे, तो ट्राय करें ये घरेलू उपाय
Home Remedies for Pimples अगर आपका चेहरा हमेशा ही कील- मुंहासों से भरा रहता है और आप इसे दूर करने का कारगर तरीका ढूंढ़ रहे हैं तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा। नीम-पुदीने और हल्दी की मदद से बना ये पैक पिंपल्स दूर तो दूर करेगा ही साथ ही आपको नेचुरल निखार भी देगा। आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sat, 29 Jul 2023 12:00 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Home Remedies for Pimples: कुछ लोगों को कील-मुंहासों की समस्या बढ़ती उम्र में भी परेशान करती रहती है। आलम ये होता है कि चेहरा कभी साफ ही नजर नहीं आता। पिंपल्स और इनकी वजह से होने वाले दाग-धब्बे, चेहरे की खूबसूरती कम करने का काम करते हैं। वैसे तो कील-मुंहासे दूर करने के लिए तमाम तरह के घरेलू उपाय मौजूद हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा अंदर से साफ रहेगी, तो काफी हद तक संभावना है कि पिंपल्स की समस्या से भी छुटकारा मिल जाए, तो आज हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करेगा। पिंपल्स की प्रॉब्लम तो दूर होगी ही साथ ही आपकी स्किन पहले से ज्यादा यंग और ब्यूटीफुल नजर आएगी।
पिंपल्स हटाने का कारगर फेस पैक
नीम की पत्तियां लें। उसे धोकर साफ कर लें।इसमें पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाएं।
इसके अलावा इसे बनाने के लिए चाहिए होगी थोड़ी सी हल्दी।सारी चीज़ों के मिक्सी में डालकर, थोड़ा सा पानी मिलाकर पीस लें।
आइस ट्रे में इस मिक्सचर को डालकर जमा दें।दिन में दो बार इसे पिंपल वाली जगह इस्तेमाल करना है।वैसे इस पैक को आप पूरे चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिंपल्स की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों का भी सफाया हो जाएगा। चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आएगा।