Glowing Skin Ubtan: जल्द ही लगने वाली है हाथों में मेहंदी, तो ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए लगाएं यह उबटन
Glowing Skin Ubtan दमकती त्वचा आखिर किसे पसंद नहीं होगी लेकिन अफसोस कि कुछ लोगों के लिए यह किसी सपने जैसा होता है और इसे पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं जो इंस्टेंट ग्लो का वादा करते हैं। लेकिन हम आपको कुछ देसी उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं।
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Tue, 25 Jul 2023 01:18 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Glowing Skin Ubtan: आज भी जब हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की बात आती है, तो हमारी मॉम्स, नानी और दादी की त्वचा के आगे हम फीके नजर आते हैं। झुर्रियों ने भले ही उनके चेहरे को घेर लिया हो, लेकिन पिग्मिंटेशन, पिंपल और एक्ने स्कार्स जैसी समस्याएं उनसे अब भी अछूते हैं। वजह है पारंपारिक ब्यूटी ट्रीटमेंट पर उनका विश्वास। चाहे स्क्रब हो या पैक घरेलू सामग्री से बना उबटन आज भी उनकी पहली प्राथमिकता होती है। ऐसे ही एक अलग-अलग तरह की जड़ी-बूटियों, मसालों और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से मिलकर तैयार होने वाले उबटन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके ग्लोइंग स्किन पाने के सपने को पूरा कर सकता है। आइये जानते हैं उबटन के बारे में।
घर पर उबटन कैसे बनाएं?
इंग्रीडिएंट्स
- 2 बड़े चम्मच बेसन
- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
- एक चुटकी केसर के लच्छे (1 चम्मच गर्म दूध में भिगोए हुए)
- 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध (तैलीय त्वचा के लिए दही)
- 1 चम्मच शहद (एक्स्ट्रा मॉइश्चर के लिए, ऑप्शनल)
- गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)
उबटन बनाने का तरीका
- एक मिक्सिंग बाउल में बेसन और हल्दी पाउडर मिलाएं।
- इसमें केसर भिगोया हुआ दूध मिलाएं। केसर रंग निखारने वाले गुणों के लिए जाना जाता है।
- अब इसमें कच्चा दूध (या दही) मिलाएं।
- इस मिक्सचर में एक अगर चाहें, तो एक चम्मच शहद मिलाएं। यह नमी बनाए रखता है।
- मिश्रण में धीरे-धीरे गुलाब जल डालें और हिलाते रहें जब तक एक स्मूद और थिक पेस्ट न तैयार हो जाए।
चेहरे पर उबटन कैसे लगाएं?
- उबटन लगाने से पहले चेहरे से मेकअप और गंदगी हटा लें। इसके लिए चेहरे और गर्दन दोनों को अच्छी तरह से साफ करें।
- उबटन को चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें, ध्यान रखें कि, आंखों के नाजुक क्षेत्र को बचाएं।
- उबटन को लगभग 15-20 मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें, जिससे यह अपना जादू दिखा सके।
- जब उबटन आधा सूख जाए, तो हाथों को गीला करें और चेहरे और गर्दन पर फिर से सर्कुलर मोशन में धीरे से मसाज करें। इससे स्किन एक्स्ट्रा एक्सफोलिएट होगी।
- अब उबटन को गुनगुने पानी से धोएं, इसके बाद पोर्स को बंद करने के लिए ठंडे पानी की छींटे मारें।
- अंत में तौलिए से थपथपाकर चेहरे को सुखा लें और मॉइश्चराइजर लगाएं। चाहें तो आप इस उबटन को हाथों और पैरों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Pic Credit: Freepik