Move to Jagran APP

Aloevera के साथ इस एक चीज को मिलाकर लगाने से हफ्ते भर में चमक उठेगा चेहरा

महिला हो या पुरुष हम सभी को हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की दरकार रहती है। इसे पाने के लिए हम कई तरह के ट्रीटमेंट्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी सहारा लेते हैं लेकिन ये हर किसी के जेब को सूट नहीं करते। ऐसे में एलोवेरा कर सकता है आपकी काफी मदद। एलोवेरा में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर लगाने से चेहरा के ग्लो बढ़ता है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 25 Jul 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के फॉर्मूला (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तनाव, थकान, पॉल्यूशन, अनहेल्दी डाइट, नींद की कमी जैसे चीजों का असर सेहत के साथ- साथ हमारे चेहरे पर भी देखने को मिलता है। चेहरे का ग्लो फीका पड़ने लगता है और तमाम तरह के प्रोडक्ट्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते, लेेकिन एलोवेरा की मदद से काफी हद तक आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। एलोवेरा जेल सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

डॉ. निरंजन समानी, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं। उन्होंने ग्लोइंग स्किन का ये फॉर्मूला अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।साथ ही उन्होंने सलाह भी दी है कि इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।  

स्किन केयर में ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

  • एलोवेरा की पत्ती को धोकर इसके किनारों को काटक इसका जेल निकाल लें।
  • इसे एक बाउल में निकालें।
  • अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल की जेल डालें।
  • दोनों चीजों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 20 से 30 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें।
  • वैसे आप इसे रातभर लगाकर भी छोड़ सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Niranjan Samani (@dr.niranjansamani13)

ये भी पढ़ेंः- रैशेज, खुजली के साथ Skin को और भी कई तरीकों से डैमेज कर सकता है इन दो चीजों का एक साथ इस्तेमाल

एलोवेरा जेल के फायदे

  • एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखता है। 
  • एलोवेरा जेल में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है, जिससे कील- मुहांसों की समस्या दूर होती है।
  • एलोवेरा जेल चेहरे की सूजन दूर करने में भी बेहद असरदार है।
  • नियमित रूप से एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होने लगती है।
  • एलोवेरा जेल टैनिंग और सनबर्न की दिक्कत भी दूर करता है।
  • चेहरे पर अगर दाग- धब्बे हैं, तो एलोवेरा जेल के रोजाना इस्तेमाल से वो भी दूर होने लगते हैं।
  • एलोवेरा जेल त्वचा को गहराई से मॉयश्चराइज करता है।
एलोवेरा जेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आप असमय बुढ़ापे की समस्या को भी थाम सकते हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ेंः- इन नेचुरल चीजों से घर में ही करें Facial, बिना ज्यादा पैसे खर्च किए पा सकती हैं निखरी और जवां त्वचा

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram