Move to Jagran APP

Loban Oil Benefits: लोबान के तेल में हैं कई जादुई गुण, स्किन केयर के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Loban Oil Benefits लोबान के तेल का इस्तेमाल सालों से होता आ रहा है। हालांकि अब भी कई लोग इसके इस्तेमाल और जादुई गुणों से अनजान हैं। यहां जानिए लोबान के तेल के उपयोग और फायदों के बारे में।

By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Sun, 11 Jun 2023 12:49 PM (IST)
Hero Image
लोबान के इस्तेमाल और फायदों के बारे में जानें
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Loban Oil Benefits: लोबान का तेल, जिसे अंग्रेजी में फ्रैंकेंसेंस ऑयल के नाम से जानते हैं, अपने अनोखे गुणों के लिए जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जा सकता है। लोबान के तेल को एसेंशियल ऑयल्स में से सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, जो बोसवेलिया पेड़ के राल से बनता है। यह पेड़ आमतौर पर भारत, अफ्रीका और मध्य पूर्व के ड्राई, पहाड़ी इलाकों में उगता है। चलिए जानते हैं लोबान के तेल को किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके फायदे क्या हैं।

लोबान के तेल के फायदे क्या हैं?

एंटी-एजिंग गुण: लोबान एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है यही कारण है कि इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट फ्री रैडिकल से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही एंटी-ऑक्सीडेंट फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान को धीमा करने और रोकने में भी मदद करते हैं।

मॉइश्चराइजिंग: लोबान का तेल त्वचा की देखभाल के लिए काम आ सकता है। इसे लोशन या मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। लोबान के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को रूखा होने से बचाते हैं। यह स्किन से जुड़ी दूसरी परेशानियों जैसे रेडनेस और अनइवन स्किनटोन से निपटने में भी मदद कर सकते हैं।

एंटी-इंफ्लेमेटरी: लोबान त्वचा को आराम देने और सूजन को कम करने में मदद करता है, जिससे मुंहासों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

एंटी-बैक्टीरियल: लोबान में मौजूद बोसवेलिया एसिड मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, जो आगे ब्रेकआउट को रोकता है।

एंटीसेप्टिक: लोबान एंटीसेप्टिक भी होता है। इस तेल का इस्तेमाल सालों से सफाई, कीटनाशक, अरोमाथेरेपी और जनरल हाइजीन के लिए किया जाता रहा है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic Credit: Freepik