हफ्ते में 3 बार करें Green Tea Face Pack का इस्तेमाल, चेहरे पर दिखेगा जादूई निखार
ग्रीन टी नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि त्वचा को भी कई फायदे पहुंचा सकती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको ग्रीन टी फेस पैक (Green Tea Face Pack) के बारे में बताएंगे जो तेजी से चेहरे के दाग-धब्बों और कील-मुंहासों को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Green Tea Face Pack: ग्रीन टी से बना फेस पैक न सिर्फ आपकी स्किन पर होने वाली जलन या खुजली को दूर करता है, बल्कि इसे लगाने से पिंपल फ्री स्किन पाने में भी काफी मदद मिलती है। अगर आप भी त्वचा के ढीलेपन या मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ मामूली चीजों के साथ ग्रीन टी को मिलाकर इसका शानदार पैक तैयार कर सकते हैं। बता दें, यह आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा दिलाने में भी काफी मदद कर सकता है। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
ग्रीन टी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- ग्रीन टी- 1 चम्मच
- दही- 1 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
ग्रीन टी फेस पैक बनाने की विधि
- ग्रीन टी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 ग्रीन टी बैग को काटकर डालें।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच ठंडी दही भी डाल दें।
- फिर इसमें 1 चम्मच शहद भी एड करें।
- इसके बाद इन सारी चीजों को अच्छी तरह एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
- बस तैयार है आपका ग्रीन टी फेस पैक।
ग्रीन टी फेस पैक का ऐसे करें इस्तेमाल
- ग्रीन टी फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर अच्छी तरह पोंछ लें।
- इसके बाद चेहरे और गर्दन पर इस तैयार पैक को अच्छे से लगा लें।
- फिर इस फेस पैक को तकरीबन 15-20 मिनट तक ड्राई होने दें।
- इसके बाद अपने ठंडे पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें।
- फिर आखिर में अपने फेस पर कोई मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें- रोजाना स्किन केयर में करें Almond Oil का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी बेदाग निखरी त्वचा
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।