Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hair Care Tips: हेल्दी बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये जरूरी पोषक तत्व

Hair Care Tips शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिंस अहम भूमिका निभाते हैं ठीक उसी तरह बालों को हेल्दी रखने के लिए विटामिंस और मिनरल्स की आवश्यकता होती है। अगर आप स्कैल्प संबंधी समस्या से परेशान है तो डाइट में कुछ फूड्स को शामिल कर सकते हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 03 Mar 2023 01:50 PM (IST)
Hero Image
Hair Care Tips: बालों को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये जरूरी पोषक तत्व

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Care Tips: घने और सिल्की बाल हर लड़की की चाहत होती है। हालांकि, बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। बढ़ती उम्र, बदलती जीवनशैली, तनाव, हार्मोनल बदलाव आदि स्कैल्प संबंधी समस्या को बढ़ावा देते हैं।

स्वस्थ बालों के लिए ऐसे खाद्द-पदार्थों को सेवन करें, जो पोषक तत्वों से भरपूर हो। जिससे आप हेयर फॉल, ड्राईनेस आदि परेशानियों से राहत पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं, मजबूत बालों के लिए कौन-से विटामिंस जरूरी होते हैं।

विटामिन-ए

विटामिन ए सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अलावा यह बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। मजबूत बालों के लिए आप गाजर, पपीता, टमाटर, केला, पालक आदि का सेवन कर सकते हैं। विटामिन-ए से भरपूर ये फूड्स बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं।

विटामिन-बी

विटामिन-बी हेयर फॉल की समस्या से बचाता है। बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं, तो विटामिन-बी युक्त खाद्य-पदार्थ का सेवन करें। साबुत अनाज, पत्तेदार सब्जियां, नट्स में विटामिन-बी पर्याप्त मात्रा में पया जाता है। इसके अलावा हेल्दी बालों के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स का भी सेवन कर सकते हैं।

विटामिन-सी

विटामिन-सी कई रोगों को दूर करने के साथ बालों को मजबूत रखने में भी मदद करता है। आंवला, अमरूद, स्ट्रॉबेरी, नींबू जैसे फलों में विटामिन-सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो बालों के हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा आप डेली डाइट में ब्रोकोली, स्प्राउट्स आदि सब्जियों को भी शामिल कर सकते हैं।

जिंक

जिंक त्वचा की समस्याओं के साथ स्कैल्प संबंधी समस्या को दूर करने में भी मददगार है। बालों को पोषण देने के लिए जिंक युक्त फूड्स का सेवन कर सकते हैं। इस विटामिन की पूर्ति के लिए डार्क चॉकलेट, नट्स, बेक्ड बीन्स, छोले, फलियां आदि खा सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik