नजर आएंगी और भी ज्यादा खूबसूरत जब फेस शेप के अनुसार बनवाएंगी आइब्रोज
ये सुनकर आपके अजीब लगेगा लेकिन आपके आइब्रोज काफी हद तक आपके लुक को बिगाड़ने और इनहैंस करने का काम करते हैं। तो आइए जानते हैं फेस कट के अनुसार किस तरह का आइब्रोज सूट करेगा आपको।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 02:56 PM (IST)
इससे तो ज्यादातर गर्ल्स वाकिफ होंगी कि आइब्रोज को शेप देकर काफी हद तक चेहरे की खूबसूरती को इनहैंस किया जा सकता है, लेकिन इससे कम ही लड़कियां वाकिफ होंगी कि ये तभी पॉसिबल है जब आप अपने फेस कट के अनुसार आइब्रोज का शेप बनवाती हैं। तो आइए बिना वक्त गवाएं जानेंगे फेस शेप और उसके हिसाब से परफेक्ट आइब्रोज के बारे में...
स्क्वेयर शेप फेसस्क्वेयर फेस शेप में फोरहेड से लेकर जॉ लाइन और चिकबोन्स सबकी चौड़ाई एक समान होती है। इस फेस शेप में जॉ लाइन खासतौर से हाइलाइट होता है। क्योंकि फेस का लोअर शेप एंगुलर होता है तो ऐसे में शॉर्प आइब्रोज आपके चेहरे को खूबसूरत और परफेक्ट लुक देता है।
कैसा शेप रहेगा सहीपतला और मीडियम आर्च शेप
अवॉयड करेंराउंड और घने आइब्रोजडायमंड शेप फेसऐसा शेप कम ही देखने को मिलता है। इसमें माथा छोटा होता है और कनपटी ऊंची। चिन और जॉ लाइन शॉर्प होते हैं। जिससे सामने से देखने पर फेस का शेप बिल्कुल डायमंड जैसा नजर आता है। ऐसे फेस शेप पर सॉफ्ट आइब्रोज जंचते हैं।
कैसा शेप रहेगा सहीराउंड और बैलेंस्ड आइब्रोजअवॉयड करेंआर्च और घने आइब्रोजहार्ट शेप फेसहार्ट शेप फेस काफी कुछ ओवल शेप जैसा ही होता है। बस इसमें एक अंतर होता है कि चिन थोड़ा शॉर्प होता है। तो चेहरे को खूबसूरत बनाने और इसे बैलेंस करने के लिए आइब्रोज की अच्छी ग्रोथ जरूरी है।कैसा शेप रहेगा सही
लो आर्च शेप आइब्रोजअवॉयड करेंहाई आर्च शेप आइब्रोजराउंड शेप फेस इसमें कनपटी और चिन एरिया की चौड़ाई लगभग एक समान होती है। इस तरह के शेप को बेबी फेस के नाम से भी जाना जाता है। गालों के पास का एरिया सबसे ज्यादा चौड़ा होता है। तो इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आइब्रोज का परफेक्ट होना बहुत ही जरूरी है। कैसा शेप रहेगा सही
हाई आर्च आइब्रोजअवॉयड करेंराउंड शेप आइब्रोजओवल फेस शेपअगर आपका फोरहेड, चिन की तुलना में ज्यादा चौड़ा हो तो इसका मतलब आपका फेस ओवल शेप है। चिकबोन्स का शेप परफेक्ट होता है। ऐसे में आइब्रोज का शेप ऐसा होना चाहिए कि आपके फीचर्स हाइलाइट हों।कैसा शेप रहेगा सहीघना और एंगल्ड आइब्रोजअवॉयड करेंपतले आइब्रोज