Move to Jagran APP

उबले हुए अमरूद के पत्तों के पानी से धोएं बाल, मिलेंगे इतने फायदे कि सभी पूछेंगे राज

अमरूद के पत्ते सेहत के लिए कितने फायदेमंद होते हैं इस बारे में आपको शायद पता होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ये बालों के लिए भी काफी लाभदायक हैं। उबले हुए अमरूद के पत्तों के पानी (Guava Leaves For Hair) में कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। आइए जानें इससे बाल धोने के फायदों के बारे में।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
हेल्दी बालों का राज छिपा है अमरूद के पत्तों में (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Guava Leaves for Hair: अमरूद के पत्तों का सेवन डायबिटीज, पेट की समस्याओं और इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है। आयुर्वेद में तो इनका अहम स्थान माना जाता है, क्योंकि ये शरीर नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाए रखने में सहायक होते हैं। इसके पत्तों में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल, और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं,जो स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। ये पत्ते बालों का झड़ना कम करने, सिर की त्वचा को साफ और हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ऐसे में अमरूद के पत्तों का उबला पानी बालों के लिए एक बेहतरीन और सुरक्षित ट्रीटमेंट है, जो बालों को नेचुरल तरीके से स्वस्थ रखने में मदद करता है। यहां इस बारे में जानकारी दी गई है कि इनका इस्तेमाल हमें क्यों करना चाहिए।

हेल्दी और शाइनी बाल

आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल सिर के कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ, खुजली, और बालों के झड़ने के इलाज के लिए किया जाता है। इन पत्तों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की वजह से नेचुरली बालों को ये हेल्दी और शाइनी बनाता है।

यह भी पढ़ें: घने और मजबूत बालों के लिए लगाएं सहजन से बने हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फायदा

कोलेजन उत्पादन में सहायक

अमरूद के पत्तों में विटामिन-सी होता है, जो शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है। कोलेजन बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है और बालों को शाइनी और हेल्दी बनाए रखता है।

फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर

इन पत्तों में फ्लेवोनॉयड्स पाया जाता हैं, जो एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं। ये बालों को हानिकारक तत्वों से बचाते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

बालों की बेहतर ग्रोथ में सहायक

बालों की ग्रोथ में मदद के लिए अमरूद के पत्तों का पानी काफी असरदार है। ये पानी बालों की जड़ों (फॉलिकल्स) को स्ट्रॉन्ग बनाता है और उन्हें न्यूट्रिशन देता है, जिससे बाल तेजी से और हेल्दी ग्रो होते हैं

सिर की त्वचा को हाइड्रेटेड रखे

अमरूद के पत्तों का पानी सिर की त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे खुजली की समस्या और ड्रायनेस से राहत मिलती है। यह सिर की त्वचा को नमी प्रदान करता है, जिससे बालों की सेहत बेहतर बनी रहती है।

बालों का झड़ना कम करे

इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों के झड़ने को कम करने में मदद करते हैं। यह बालों को मजबूत बनाता है और इनके झड़ने की समस्या को नियंत्रित करता है।

अनेक तरह के पोषक गुणों से भरपूर

विटामिन-ई और विटामिन-बी कॉम्पलेक्स से भरपूर अमरूद के पत्तों का उबला पानी बालों को जड़ों से सिरे तक मजबूत और शाइनी बनाता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद एनाल्जेसिक गुण डायबिटीज या स्टाइलिंग की वजह से झड़ रहे बालों का झड़ना रोकता है।

यह भी पढ़ें: स्मूद और शाइनी बालों के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, ट्राई करें केले के हेयर मास्क