Ganesha Jewellery On Ganeshotsav: गणेश चतुर्थी पर पहने गणेशा डिज़ाइन वाली रॉयल जूलरी!
Ganesha Jewellery On Ganeshotsav सिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि हाथी के सिर वाले इस देवता को आप कारों में डैशबोर्ड पेन स्टैंड की-चेन और शोपीस आइटम जहां उन्हें नाचते आराम करते
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Wed, 04 Sep 2019 12:25 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ganesha Jewellary On Ganeshotsav: विघ्नहर्ता का अर्थ होता है बाधाओं का हरण करने वाला। भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो मनुष्य के जीवन में से बाधाओं का नाश करते हैं। उन्हें देवों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इनकी पूजा के साथ की जाती है। इसलिए वह भारत के सबसे लोकप्रीय भगवान बन गए हैं।
सिर्फ मंदिरों में ही नहीं, बल्कि हाथी के सिर वाले इस देवता को आप कारों में डैशबोर्ड, पेन स्टैंड, की-चेन और शोपीस आइटम जहां उन्हें नाचते, आराम करते या किसी किताब को पढ़ते हुए भी देखा जा सकता है। ब्रैंड गणेश की लोकप्रियता इतनी है कि सिर्फ मूर्तियां और संग्रहणीय वस्तुएं ही नहीं बल्कि गणेश-थीम वाली जूलरी भी काफी डिमांड में है। असल में, गणपति बप्पा भारत के फैशन प्रेमियों के पसंदीदा बन गए हैं।गणेश जी के डिजाइन वाली जूलरी खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
View this post on Instagram
भगवान गणेश को बाधाओं का नाश करने वाला देवता माना जाता है। कई लोगों का यह मानना है कि भगवान गणेश को जूलरी के रूप में पहनने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और रचनात्मकता भी बढ़ती है। यही वजह है कि हिंदू धर्म के सारे भगवानों में से गणेश थीम की जूलरी को सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, खासतौर पर नौजवानों में। गणेश जी के डिजाइन वाली जूलरी खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसीलिए, हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर, आप गणपति पर विशेष जूलरी कलेक्शन देख सकते हैं। यह जूलरी बेहद ट्रेंडी और रॉयल लगने के साथ अफोर्डेबल भी होती है। इस बार भी आप मार्केट में कई तरह डिज़ाइन देख सकते हैं। आपको गणेशजी वाली जूलरी सिल्वर और गोल्ड प्लेडेड लुक में भी मिल सकती हैं, जो आपके एथनिक लुक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के साथ भी जाती है।गणेश जी के डिजाइन वाली जूलरी खरीदने के लिए क्लिक करें यहां